Thursday, October 17, 2024
Home Blog Page 3292

दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत, 8 मरीजों की मौत

0

नई दिल्ली। सरकार और प्रशासन के दावों के उलट देश की राजधानी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट बरकरार है। इस बीच दिल्ली के बत्रा अस्पताल में बुरी खबर आ रही है। बत्रा अस्पताल के डायरेक्टर का कहना है कि, यहां पर भर्ती 8 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते हो गई है।

यह भी पढ़े: नकली रेमडेसिविर: बड़ा गिरोह सक्रिय है नकली दवा बनाने वालों का पौड़ी और हरिद्वार जिले में

300 मरीजों की जान भी संकट में

इनमें 6 आइसीयू में भर्ती थे, जबकि 2 वार्ड में स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण सभी 8 मरीजों की जान गई है। अस्पताल में भर्ती तकरीबन 300 मरीजों की जान भी संकट में है।

बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत

बता दें कि, कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे दिल्ली के बत्रा अस्पताल में शनिवार को एक बार फिर ऑक्सीजन की किल्लत हो गई। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, यहां पर कुल 307 मरीज भर्ती थे। इस दौरान ऑक्सीजन नहीं मिलने से 8 मरीजों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े: दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए हाहाकर, HC ने कहा- सरकार क्यों नहीं ले रही सेना की मदद?

बत्रा अस्पताल ने दिल्ली हाई कोर्ट को जानकारी दी

बत्रा अस्पताल ने इस बाबत शनिवार को दिल्ली हाई कोर्ट को जानकारी दी है। बत्रा अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि, शनिवार सुबह 6 बजे से SOS में थे। हमारे पास 307 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 230 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एससीएल गुप्ता ने बताया कि, शनिवार सुबह सात बजे से ही वह दिल्ली सरकार से गुहार लगा रहे थे कि कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है। इसके बावजूद ऑक्सीजन नहीं मिली।

यह भी पढ़े: गुजरात के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, अबतक 18 लोगों की मौत

कई घंटे बिना ऑक्सीजन के रहे मरीज

उन्होंने कहा कि, हर 10 मिनट पर वह संबंधित अधिकारियों को अपडेट दे रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने समय पर ऑक्सीजन नहीं भेजा। इस कारण 12.45 से डेढ़ बजे तक मरीज बिना ऑक्सीजन के रहे। इसमें आठ मरीजों की मौत हो गई।

दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी, दैनिक जरूरत 976 टन – केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने कहा कि, राज्य में ऑक्सीजन की भारी कमी है। हर अस्पताल से एसओएस के संदेश आ रहे हैं। हम कोर्ट से बात कर चुके हैं और केंद्र को पत्र लिख दिया है कि दिल्ली को 976 ऑक्सीजन दैनिक चाहिए लेकिन 490 ऑक्सीजन ही मिल रही है। उन्होंने बताया कि कल हमें केवल 312 टन ऑक्सीजन ही मिली।

यूपी में टीकाकरण प्रारंभ,मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में कम हो रहा संक्रमण 

0

लखनऊ।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में विगत 24 घंटो की अवधि में प्रदेश में कोविड के 30317 नए केस आए, इसी अवधि में जबकि 38826 लोग उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। यह स्थिति सुखद है। प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है जबकि रिकवरी बेहतर हो रही है। हमें इसी प्रकार टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखना होगा। यह बहुत जरूरी है कि प्रदेशवासी कोविड विहैवियर को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।

 

– बीते 24 घंटों में प्रदेश में 2,66,326 कोविड टेस्ट संपन्न हुए हैं। इसमें 1,14,172 टेस्ट केवल आरटीपीसीआर माध्यम हुए हैं। अब तक उत्तर प्रदेश में 4.10 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। यह देश के सभी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ है। सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाये जाने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराए।

– आज 01 मई से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। वैक्सीन वेस्टेज को न्यूनतम रखने के प्रयासों और नए टीकाकरण सॉफ्टवेयर के ट्रायल के दृष्टिगत अधिक संक्रमण दर वाले सात जनपदों में 85 केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है। इसे चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसी के साथ-साथ प्रदेश में 2500 केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पूर्ववत जारी है।

– कोविड से लड़ाई में टीकाकरण अहम है। देश मे सर्वाधिक टीकाकरण उत्तर प्रदेश में हुआ है। निःशुल्क टीकाकरण की घोषणा करने वाला उत्तर प्रदेश प्रथम राज्य है। हम सभी नागरिकों के वैक्सीनेशन के लिए नियोजित तरह से कार्य कर रहे हैं।

मैन पॉवर बैंक बनाया जाए

– बदलती परिस्थितियों के बीच हमें अस्पतालों में प्रशिक्षित मानव संसाधन की आवश्यकता होगी। ऐसे में, एक्स सर्विस मैन, सेवानिवृत्त चिकित्सक, आर्मी के रिटायर्ड लोग, अनुभवी पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल व पैरामेडिकल के अन्तिम वर्ष के छात्र व छात्राओं की सेवाएं ली जानी चाहिए। बेहतर हो कि प्रदेश में मैन पॉवर बैंक जैसा प्रयास किया जाए। जहां जैसी आवश्यकता हो, मानव संसाधन को उपलब्ध कराया जा सकेगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री इस दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

– उत्तर प्रदेश में रेमेडेसीवीर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रतिदिन 50,000 वॉयल का नया आवंटन किया गया है। यह नवीन आवंटन प्रदेश में रेमडेसिविर की आपूर्ति सुचारु रखने में बहुत उपयोगी होगी। स्वास्थ्य मंत्री इस जीवनरक्षक दवा की मांग और आपूर्ति के वितरण की स्वयं मॉनिटरिंग करें। मांग, आपूर्ति और वितरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न होनी चाहिए।

– लखनऊ के आरएमएल में 100 कोविड बेड का विस्तार किया जाए। केजीएमयू में जल्द ही डेढ़ सौ बेड जल्द ही और कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। कैंसर हॉस्पिटल और डीआरडीओ द्वारा तैयार विशेष हॉस्पिटल भी बहुत जल्द क्रियाशील हो जाएगा। लखनऊ सहित सभी जिलों में कोविड बेड को बढ़ाये जाने का कार्य किया जाए। चिकित्सा शिक्षा मंत्री इसकी हर दिन मॉनिटरिंग करें। बेड में बढ़ोतरी बहुत आवश्यक है।

– कुछ जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं किंतु प्रशिक्षित मानव संसाधन के अभाव में इनके क्रियाशील न होने की जानकारी मिली है। स्वास्थ्य विभाग ऐसे सभी अस्पतालों के लिए तत्काल एनेस्थेटिक व अन्य टेक्नीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित कराए। यह कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। जिन जिलों में सीएमओ अथवा सीएमएस के पद रिक्त हैं, वहां 24 घंटे के भीतर नियुक्ति कर दी जाए।

अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों को मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी जरूर दें

– मरीज के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाना अपेक्षित है। हमारा सहयोगपूर्ण रवैया परिजन के लिए इस आपदाकाल में बड़ा सम्बल होगा। हेल्पलाइन में सेवाएं दे रहे कार्मिकों को समुचित जानकारी दें। यदि कोई व्यक्ति किसी मरीज़ के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की रीफिलिंग के लिए जा रहा है तो उसे यथासंभव सहयोग करे उसे रोका न जाए। अस्पताल में भर्ती मरीज़ों के परिजनों को दिन में कम से कम एक बार उनके मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी जरूर दी जाए। स्वास्थ्य मंत्री इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं।

– प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है। मांग और आपूर्ति में संतुलन के लिए सभी जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं। जामनगर (गुजरात) दुर्गापुर, बरजोरा (पश्चिम बंगाल) राउरकेला से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है। निजी अस्पतालों को सीधे भी आपूर्ति कराई जा रही है। आगरा में आज नया ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो रहा है। सभी जिलों की स्थिति पर शासन स्तर से सीधी नजर रखी जानी चाहिए।

दिल्ली में ऑक्सीजन के लिए हाहाकर, HC ने कहा- सरकार क्यों नहीं ले रही सेना की मदद?

0

नई दिल्ली। देशभर में ऑक्सीजन, वैक्सीन, बिस्तरों की भारी किल्लत है, दिल्ली में भी ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है, कोरोना संकट को दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन पर सुनवाई चल रही है.

यह भी पढ़े: गुजरात के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, अबतक 18 लोगों की मौत

बेड़ों की संख्या बढ़ाने जा रही दिल्ली सरकार

इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि, सरकार राजधानी में बेड़ों की संख्या 15,000 तक बढ़ाने जा रही है. लेकिन हमारे पास इन बेड्स के लिए ऑक्सीजन नहीं है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने उठाए सवाल

इस पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सवाल उठाया और कहा कि, दिल्ली सरकार ने अबतक आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की मदद के लिए अबतक रिक्वेस्ट क्यों नहीं की है.

यह भी पढ़े: कोरोना संक्रमण के मामले में देश में एक नंबर की तरफ बढ़ रहा उत्तराखंड, फिलहाल चौथे नंबर पर

बत्रा अस्पताल ने कहा- मात्र एक घंटे की ऑक्सीजन बची

सुनवाई के दौरान दिल्ली के बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट से कहा है कि, हमारे पास केवल एक घंटे की ऑक्सीजन बची है. अधिवक्ता विराट गुप्ता ने अपनी अपील में कहा है कि, वे जानते हैं कि 12 राजनितिक पार्टियां ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग में लगी हुई हैं.

दिल्ली को हर रोज संघर्ष करना पड़ रहा

बत्रा अस्पताल ने हाईकोर्ट से कहा है कि, हम हर रोज कुछ घंटे संकट में बिता रहे हैं, ये चक्र खत्म नहीं हो रहा. इस पूरे मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने कोर्ट से कहा है कि दिल्ली के ऑक्सीजन टैंकरों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है. दिल्ली को हर रोज संघर्ष करना पड़ रहा है. इसे जानने के लिए हमें स्क्रीन के पीछे क्या चल रहा है उसकी तह तक जाना होगा. हमारे अधिकारी हर रोज नर्वस ब्रेकडाउन की कगार पर हैं.

यह भी पढ़े: तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की मौत, तेजस्वी यादव ने जताया शोक

बत्रा अस्पताल ने कोर्ट को बताया कि हमने एक whasapp ग्रुप पर भी ऑक्सीजन के लिए रिक्वेस्ट की, जो कल ही ऑक्सीजन सप्लायर्स, दिल्ली सरकार के अधिकारियों और अस्पतालों के प्रतिनिधियों को मिलाकर बनाया गया है. उस पर हमें रेस्पोंस मिला कि ‘अभी हमें डिस्टर्ब न करें’

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया

इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने बत्रा अस्पताल के MD से कहा ”आपको शांत रहने की जरूरत है, आपके लिए गुस्सा सही नहीं, आप डॉक्टर हैं, अगर आप भी  कंट्रोल खोएंगे तो बाकी लोगों का क्या होगा. सभी लोग सप्लाई चैन की बेहतरी के काम में लगे हुए हैं.” दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वो शीघ्र ही बत्रा अस्पताल की मदद करे.

यह भी पढ़े: कहीं आपके पास तो नहीं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऐसे करें पहचान

दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट से कहा कि हम बिस्तरों की संख्या बढ़ा रहे हैं, इसलिए लिए 15 हजार बिस्तर तैयार कर रहे हैं पर इन बिस्तरों के लिए ऑक्सीजन ही नहीं है.

 

गुजरात के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, अबतक 18 लोगों की मौत

0

अहमदाबाद। गुजरात के भरूच जिले के पटेल वेलफेयर अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ है, जहां देर रात आग लगने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ, जहां कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला, कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर दी जाए एजेंट, अधिकारियों को एंट्री

वेलफेयर अस्पताल में हुए हादसे में 18 मरीजों की मौत

एक अधिकारी ने बताया कि, चार मंजिला वेलफेयर अस्पताल में देर रात एक बजे हुए इस हादसे के वक्त करीब 50 अन्य मरीज भी थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं हादसे में मृतक  की संख्या 18 है. आग लगने के तुरंत बाद 12 मरीजों के मौत की पुष्टि की गई थी.

यह भी पढ़े: कोरोना के एक साल में 128 पत्रकारों की मौत, इसी अप्रैल माह में 77 मरे, क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ये पत्रकार

धुएं की वजह से 12 मरीजों की मौत

भरूच के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह चुड़ासमा ने बताया कि, कोविड-19 वार्ड में 12 मरीजों की मौत आग और उससे निकले धुएं की वजह से हुई. यह साफ नहीं है कि, बाकी छह मरीजों की मौत भी अस्पताल के भीतर ही हुई या उनकी मौत दूसरे अस्पतालों में ले जाने के दौरान हुई.

50 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बचाया गया

दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया और करीब 50 मरीजों को स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से सुरक्षित निकाला गया. उन्होंने बताया कि इन मरीजों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़े: UP में ऑक्‍सीजन की क‍िल्‍लत दूर करने के लि‍ए आगे आया AKTU, University से जुड़े कॉलेज फ्री में देंगे लैब के सिलेंडर व कंसंट्रेटर

 

 

तिहाड़ जेल में बंद बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन की मौत, तेजस्वी यादव ने जताया शोक

0

द लीडर : बिहार के बाहुबली और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत हो गई है. तिहाड़ जेल के डीजी ने समाचार एजेंसी पीटाआइ से इसकी पुष्टि की है. शहाबुद्दीन का दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. शनिवार की सुबह उनकी मौत की खबर सामने आई थी. बाद में जेल प्रशासन ने इसे खारिज करते हुए बताया था कि शहाबुद्दीन जीवित हैं. लेकिन दोपहर को उनकी मौत की खबर पुष्ट हो गई है. (Wikipedia Declared Dead Former MP Bihar Shahabuddin)

शहाबुद्दीन बिहार के सीवान लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के भरोसेमंद नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह एक हत्याकांड में लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं, जहां उन्हें कोरोना हो गया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने का आदेश दिया था.


सीतापुर जेल में कोरोना की दस्तक, आज़म खान समेत 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव


 

आरजेडी के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहाबुद्दीन की मौत पर दुख जताते हुए उनकी मगफिरत की है. शहाबुद्दीन बिहार के दबंग नेता रहे हैं. उन पर कई मुकमदे चल रहे थे. उनकी मौत की खबर आम होते ही बिहार समेत अन्य जगहों पर दुख छा गया है.


कोरोना के एक साल में 128 पत्रकारों की मौत, इसी अप्रैल माह में 77 मरे, क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ये पत्रकार


 

वहीं, तिहाड़ जेल समेत अन्य जेलों में बंद सैकड़ों कैदी और बंदी अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसमें विधायक मुख्तार अंसारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शनिवार को एक खबर आई कि सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद और सपा के कद्दावर नेता मुहम्मद आजम खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाद चौधरी ने ये जानकारी साझा करते हुए आजम खान के हक में दुआओं की इल्तिजा की है.

यात्रियों को रेलवे की सौगात, आज से चलेंगी ये 5 समर स्पेशल ट्रेनें

0

नई दिल्ली। रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से भागलपुर, जयनगर, दरभंगा, सहरसा और कामाख्या के लिए 5 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेनों के संचालन से यूपी, बिहार और आसाम (गुवाहाटी) जाने वाले यात्रियों को बड़ी संख्या में ट्रेन सेवा उपलब्ध हो सकेगी.

यह भी पढ़े: कहीं आपके पास तो नहीं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऐसे करें पहचान

यात्रियों के लिए ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन

कोरोना काल के दौरान रेलवे की ओर से जहां पूरी तरीके से ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है. वहीं, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ऑन डिमांड स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिन 5 समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाना है वो इस प्रकार है-

04488 दिल्ली जं. – जयनगर समर स्पेशल ट्रेन

04488 दिल्ली जं. – जयनगर समर स्पेशल ट्रेन  01 मई को दिल्ली से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 05:15 बजे जयनगर पहुंचेगी.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला, कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर दी जाए एजेंट, अधिकारियों को एंट्री

मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फ़ैज़ाबाद जं., अयोध्या, गोशाईंगंज, अकबरपुर, शाहगंज जं., जौनपुर जं., वाराणसी जं., वाराणसी सिटी, औंड़िहार जं., गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवारा, हाजीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर, दरभंगा जं., सकरी जं. एवं मधुबनी स्टेशनों पर ठहरेगी.

04490 दिल्ली जं.-सहरसा जं. समर स्पेशल ट्रेन

04490 दिल्ली जं.-सहरसा जं. समर स्पेशल ट्रेन  02 मई तथा 05 मई को दिल्ली से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 02:50 बजे सहरसा जं. पहुंचेगी.

मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गोंडा जं., बस्ती, गोरखपुर जं., कप्तानगंज जं., बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज जं., बेतिया, सगौली जं., बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर जं., समस्तीपुर, बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं., मानसी जं. एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

04492 दिल्ली जं.-भागलपुर जं. समर स्पेशल ट्रेन

04492 दिल्ली जं.-भागलपुर जं. समर स्पेशल ट्रेन 03 मई तथा 06 मई को दिल्ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 09:30 बजे भागलपुर जं. पहुंचेगी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए केस, 3,523 की मौत

मार्ग में यह रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., पाटलिपुत्र, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर जं., बाढ़, मोकामा जं., हाथीदा जं., लक्खीसराय जं., किऊल जं., कजरा, अभयपुर, धरहरा, जमालपुर जं., बरियारपुर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी.

04494 दिल्ली जं.-दरभंगा जं. समर स्पेशल ट्रेन

04494 दिल्ली जं.-दरभंगा जं. समर स्पेशल ट्रेन04 मई को दिल्ली से रात्रि 11:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन रात्रि 11:45 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी.

मार्ग में यह रेलगाड़ी मुरादाबाद जं., बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी जं., गोंडा जं., मनकापुर जं., बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर जं., देवरिया सदर, भटनी जं., भाटपर रानी, मैरवा, सीवान जं., छपरा, हाज़ीपुर जं., मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर जं., हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशनों पर ठहरेगी.

यह भी पढ़े: सीतापुर जेल में कोरोना की दस्तक, आज़म खान समेत 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव

04496 दिल्ली जं.-कामाख्या समर स्पेशल ट्रेन

04496 दिल्ली जं.-कामाख्या समर स्पेशल ट्रेन  07 मई को दिल्ली से रात्रि 11:15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन ‍पूर्वाहन 10:40 बजे कामाख्या पहुंचेगी.

मार्ग में यह रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, पंं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, बरौनी जं., बेगुसराय, खगड़िया जं., मानसी जं., नवगछिया, कटिहार जं., बारसोई जं., किशनगंज, न्यु जलपाईगुड़ी, जलपाईगुड़ी, न्यू कोचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बंगाईगाँव, बरपेटारोड एवं रंगिया जं. स्टेशनों पर ठहरेगी.

यह भी पढ़े: एक इतिहास छोड़ गए आदमी को पहली बार चांद तक ले जाने एस्ट्रोनॉट माइकल कॉलिंस

 

 

कहीं आपके पास तो नहीं नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऐसे करें पहचान

0

नई दिल्ली। देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. अस्‍पतालों में न तो बेड है और न ही ऑक्‍सीजन. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बीच नकली रेमडेसिविर मिलने की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

नकली रेमडेसिविर खरीदने से बचे

बता दें कि, अधिकांश राज्यों में आसानी से रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. जहां मिल भी रहा है वहां इसे हासिल करने के लिए लोगों को 20 से 40 हजार रुपये कीमत चुकानी पड़ रही है. इतना ज्‍यादा रुपये देने के बाद भी लोगों को नकली रेमडेसिविर मिलने की खबरें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में जरूरी है कि नकली रेमडेसिविर की पहचान कैसे की जाए.

ऐसे करें असली रेमडेसिविर की पहचान

रेमडेसिविर के पैकेट के ऊपर की कुछ गलतियों को पढ़कर असली और नकली का फर्क आसाने से लगाया जा सकता है. 100 मिलीग्राम का इंजेक्शन सिर्फ पाउडर के तौर पर ही शीशी में रहता है. इंजेक्शन के सभी शीशी पर Rxremdesivir लिखा रहता है. यही नहीं इंजेक्शन के बॉक्स के पीछे एक बार कोड भी बना होता है.

यह भी पढ़े: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को विकिपीडिया ने घोषित कर दिया मृत

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने एक ट्वीट के जरिए असली और नकली रेमडेसिविर के बारे में जानकारी दी है.

बताया गया है कि, रेमडेसिविर के पैकेट पर अंग्रेजी में For use in लिखा है जबकि नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह ने इसे छापा तो है लेकिन कुछ इस तरह से लिखा है for use in. मतलब नकली वाले में कैपिटल लेटर से शुरुआत नहीं हो रही है. असली पैकेट के पीछे चेतावनी लाल रंग से है जबकि नकली पैकेट पर चेतावनी काले रंग से दी गई है.

रेमडेसिविर में अंग्रेजी की तमाम गलतियां देखने को मिल रही है. अगर इस डिब्‍बे को ध्‍यान से पढ़ा जाए तो इन गलतियों का आसानी से पता चल जाता है. असली रेमडेसिविर इंजेक्शन के कांच की शीशी काफी हल्की होती है. ऐसे में जरूरी है कि इन बातों का ध्‍यान रखा जाए.

यह भी पढ़े: कोरोना के एक साल में 128 पत्रकारों की मौत, इसी अप्रैल माह में 77 मरे, क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ये पत्रकार

 

 

यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना पर सुप्रीमकोर्ट का फैसला, कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर दी जाए एजेंट, अधिकारियों को एंट्री

0

द लीडर : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की मतगणना 2 मई से ही प्रारंभ होगी. सुप्रीमकोर्ट ने इस पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. हालांकि ये स्पष्ट किया है कि मतणगना स्थल पर अधिकारी, प्रत्याशी और एजेंटों को कोविड टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर ही प्रवेश मिलेगा. सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य निर्वाचन आयोग को आदेशित किया है कि मतगणना की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखें. (Supreme Court UP Panchayat Elections)

दरअसल, उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग ने सुप्रीमकोर्ट में कहा है कि वो ये सुनिश्चित करेगा कि कोविड की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किया जाए. कोर्ट ने मतगणना दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते हुए मतगणना कराने की अनुमति दे दी है. इसी के साथ ये भी कहा है कि कोई भी प्रत्याशी जीत का जश्न नहीं मनाएगा. इसका सख्ती से पालन कराया जाए.

दरअसल, पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने वाले करीब 700 शिक्षक, कर्मचारी और अन्य लोगों की मौत हो चुकी है. इससे नाराज शिक्षक संघ और अन्य संगठनों ने मतणगना टालने की गुहार लगाई थी. इसी शनिवार को ही कुछद संगठनों ने मतगणना के बहिष्कार का ऐलान किया है.

रविवार को राज्य के 829 मतणगना स्थलों पर काउंटिंग शुरू होगी. वहीं, मतगणना से एक दिन पहले कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता ने प्रत्याशी, एजेंट, अधिकारी और कर्मचारियों के सामने चुनौती पैदा कर दी है. इसलिए क्योंकि रविवार से मतगणना है और इतने कम समय में जांच कैसे संभव होगी.

रविवार को मतगणना से जुड़े पास जारी किए जाए रहे हैं. राज्य के कई जिलों में एजेंटों और प्रत्याशियों से ये कहा जा रहा है कि कोरोना जांच रिपोर्ट की कोई आवश्यकता नहीं है. बिना रिपोर्ट के ही एंट्री मिल जाएगी. पीलीभीत जिले में प्रधान पद के एक प्रत्याशी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ब्लॉक में यही जानकारी दी गई है कि बिना जांच रिपोर्ट के मतगणना स्थल पर एंट्री मिल जाएगी.

यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने ग्राम पंचायत चुनावों की मतगणना की प्रक्रिया को कल से शुरू करने की अनुमति दे दी है.

राज्य चुनाव आयोग के आश्वासन पर कोर्ट ने दी अनुमति

कोर्ट ने ये अनुमति राज्य चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आश्वासन को ध्यान में रखते हुए दी है कि, मतगणना केंद्रों पर कोरोना से बचने के पर्याप्त उपाय किए जाएंगे. साथ ही कोविड दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा.

यह भी पढ़े: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को विकिपीडिया ने घोषित कर दिया मृत

कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग से कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि, मतगणना पूरी होने तक इलाके में कर्फ्यू रहे, आम लोगों को वहां इकट्ठा न होने दिया जाए, उम्मीदवारों का कोविड टेस्ट हो और जवाबदेह अधिकारियों के नाम अधिसूचित किए जाएं.

दरअसल, याचिकाकर्ता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव जारी रखने के लिए कहा गया था. याचिकाकर्ता का कहना था कि इसके चलते चुनावकर्मी और मतदाता बड़े पैमाने पर कोरोना से संक्रमित हुए. अब मतदान के सभी चरण पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट या तो मतगणना को फिलहाल रोक दे या सुरक्षा प्रोटोकॉल पर आदेश दे. कोर्ट ने शुक्रवार को कहा था कि वह राज्य चुनाव आयोग को सुनने के बाद ही कोई आदेश देगा.

यह भी पढ़े: सीतापुर जेल में कोरोना की दस्तक, आज़म खान समेत 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव

वोटों की गिनती में दो दिन का समय लग सकता है 

इस बीच राज्‍य निर्वाचन आयोग ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दो मई, रविवार को पंचायत चुनाव में हुए मतदान के मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी और सभी मतपत्रों की गिनती होने तक जारी रहेगी.

उन्होंने संभावना जताई कि, मतगणना प्रक्रिया पूरा होने में लगभग दो दिन का समय लग सकता है. राज्‍य निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों और अभिकर्ताओं को स्‍पष्‍ट हिदायत दी है कि मतगणना केंद्रों में उन्हें ही प्रवेश मिलेगा जिनकी कोविड की रिपोर्ट निगेटिव होगी.

कोर्ट ने पूछा-क्यों न मतगणना को स्थगित कर दिया जाए

इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि, क्यों ना यूपी में पंचायत चुनाव की मतगणना को 2 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया जाए, तब तक हमारा मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरेगा. उम्मीद की जा सकती है कि, तभी स्थिति सबसे ज्यादा बेहतर कंट्रोल में होगी.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा नए केस, 3,523 की मौत

चुनाव के दौरान 700 से ज्यादा शिक्षकों की मौत हुई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, शिक्षक संगठन की तरफ से बताया गया है कि, 700 से ज्यादा शिक्षकों की मौत चुनाव के दौरान हुई, आप इस स्थिति को कैसे संभाल लेंगे. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि, जिन राज्यों में चुनाव नहीं हो रहे हैं, वहां पर भी कोरोना के मामले और मौतें में बढ़ी हैं. दिल्ली में भी मौत की संख्या बढ़ी है.

भयंकर आपदा का हम सब सामना कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि, जब पंचायत चुनाव शुरू हुए थे उस दौरान कोरोना कि दूसरी लहर नहीं आई थी. यह भयंकर आपदा है जिसका हम सब सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: कोरोना के एक साल में 128 पत्रकारों की मौत, इसी अप्रैल माह में 77 मरे, क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ये पत्रकार

चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो चुके है

बता दें, उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मत डाले जा चुके हैं. पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ.

 

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को विकिपीडिया ने घोषित कर दिया मृत

0

द लीडर : बिहार के बाहुबली और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन जीवित हैं. उनकी मौत की खबर अफवाह है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने मीडिया में आई उनकी मौत की खबरों का खंडन किया गया है. और बताया है कि दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. इसके बाद तमाम मीडिया हाउस ने खबर को संशोधित किया है. लेकिन हैरत की बात ये है कि विकिपीडिया पर शहाबुद्दीन के निधन की सूचना को अपडेट नहीं किया गया है. (Wikipedia Declared Dead Former MP Bihar Shahabuddin)

विकिपीडिया ने शहाबुद्दीन की मौत की तिथि 1 मई दर्ज कर दी है. शहाबुद्दीन बिहार के सीवान लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के भरोसेमंद नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह लंबे समय से तिहाड़ जेल में बंद हैं, जहां उन्हें कोरोना हो गया था. इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.


सीतापुर जेल में कोरोना की दस्तक, आज़म खान समेत 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव


 

शनिवार की सुबह ही सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल होने लगी कि शहाबुद्दीन का निधन हो गया है. लोग उनकी मगफिरत की दुआएं भी करने लगे. जब ये खबर नैशनल मीडिया में फ्लैश हुई तब जेल प्रशासन सामने आया और मौत की खबर को सिरे से खारिज किया है. समाचार एजेंसी एएनआइ ने पहले मौत की खबर का ट्वीट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया है.

शहाबुद्दीन के परिजनों ने उनकी सलामती की दुआ की दरख्वास्त की है. बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में शहाबुद्दीन की पत्नी सीवान सीट से चुनावी मैदान में उतरी थीं.


कोरोना के एक साल में 128 पत्रकारों की मौत, इसी अप्रैल माह में 77 मरे, क्यों अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं ये पत्रकार


 

तिहाड़ जेल समेत अन्य जेलों में बंद सैकड़ों कैदी और बंदी अब तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. इसमें विधायक मुख्तार अंसारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. शनिवार को एक खबर आई कि सीतापुर जेल में बंद रामपुर से सांसद और सपा के कद्दावर नेता मुहम्मद आजम खान भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाद चौधरी ने ये जानकारी साझा करते हुए आजम खान के हक में दुआओं की इल्तिजा की है.