संसद में बोले ओवैसी- नहीं चाहिए सुरक्षा, नफरत रोकिए…. अखिलेश ने कहा- जब यूपी से अपराधी भाग गए तो ये हमला किसने किया ?

द लीडर। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के मामले में गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की समीक्षा की. और ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी है. लेकिन लोकसभा में असदुद्दीन ओवै ने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया. लोकसभा में सांसद ओवैसी ने लोकसभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने इस दौरान उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा पर भी जवाब दिया और कहा कि, मैं घुटन वाली जिंदगी नहीं जी सकता हूं. उन्होंने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया.

ये लोग नफरत से भर चुके हैं – ओवैसी

ओवैसी ने संसद में अपने भाषण के दौरान पूछा कि, आखिर ये कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं, बैलेट पर नहीं करते. ये कौन लोग हैं, जिन्हें संविधान पर भरोसा नहीं रहा. मैं कोई सियासी बयानबाजी नहीं करूंगा. मैं दो बार का विधायक हूं और चार बार का सांसद हूं. ओवैसी ने कहा कि, ये लोग नफरत से भर चुके हैं. ऐसे में भारत में राइट विंग कम्युनलिज्म और टेररिज्म बढ़ेगा. जो गलती एनडीए-1 ने की थी वो गलती आप भी करने जा रहे हैं. इससे आपको और आपकी सरकार को ही नुकसान होगा.

नफरत फैलाने वालों पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया जाता?

ओवैसी ने कहा कि, मैं सरकार को ये भी बताना चाहूंगा कि, जिन लोगों ने ये नफरत फैलाने का काम किया है, उन पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया जाता? अगर कोई फेसबुक पर कुछ लिख देता है तो उस पर यूएपीए लगाया जाता है. भारत की असली दौलत मोहब्बत है. एक भारत नफरत का भारत है और दूसरा मोहब्बत का… अगर आप मोहब्बत के भारत की बात करेंगे तो मुझे चुप कराने के लिए आपको गोली चलाने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बर्फबारी से चुनावी प्रक्रिया में खलल : कई पोलिंग पार्टियां फंसी, प्रशासन ने वापस बुलाया

 

यूपी से अपराधी भाग गए हैं तो ये हमला किसने किया ?

अखिलेश यादव ने असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि, इसके पीछे दोषी कौन है? और कारण क्या है? ये लोग तो दावा करते थे कि, प्रदेश से अपराधी भाग गए हैं. अगर अपराधी भाग गए थे तो यह हमला किसने किया.

अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा था कि, लोकतंत्र में किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी पर गोली चलने की खबर बेहद दु:खद एवं निंदनीय है. घटना के जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई हो. अब अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

ओवैसी की कार पर फायरिंग

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर हापुड़ के निकट छिजारसी टोल प्‍लाजा के पास फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूलते हुए कहा कि, वह ओवैसी के राम मंदिर को लेकर दिए गए एक बयान से आहत थे. इसलिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया.

मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने सुरक्षा की समीक्षा करते हुए ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी है. जबकि ओवैसी ने जेड सिक्योरिटी लेने से साफ इनकार कर दिया था. ओवैसी ने कहा था कि मैं डरने वाला नहीं हूं और ना ही सिक्योरिटी लूंगा. मैं यूपी में चुनाव प्रचार जारी रखूंगा, अगर किसी माई के लाल में हिम्मत है तो मुझे मारकर दिखाए.


यह भी पढ़ें:  Abu Ibrahim: आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी अमेरिकी छापे में मारा गया

 

indra yadav

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…