ओपी राजभर बोले- मेरी हत्या हो सकती है… मुझे सुरक्षा मुहैया कराए, चुनाव आयोग को भेजा पत्र

0
620

द लीडर। उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान हो चुका है. और बाकी पांच चरणों का मतदान अभी होना बाकी है. वहीं अभी भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जारी है. राज्य में नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. प्रसपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए है।

यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि, वह मेरी हत्या कराना चाहते हैं और कल गुंडे भेजकर वाराणसी में मेरी हत्या की कोशिश की गई. वहीं राजभर ने चुनाव आयोग से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.

अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान हुई अभद्रता

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने वाराणसी के शिवपुर से पार्टी प्रत्याशी अरविंद राजभर के नामांकन के दौरान हुई अभद्रता की चुनाव आयोग से शिकायत की है. पार्टी ने वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर को हटाने की मांग की है. राजभर की पार्टी ने निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव के लिए उचित सुरक्षा की मांग की है.


यह भी पढ़ें: अरूसा परवेज बोलीं- अच्छा मुसलमान बनने के लिए हिजाब पहनना जरुरी नहीं… कट्टरपंथियों ने उगला जहर

 

आयोग की लिखे पत्र में राजभर ने लगाए आरोप

सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे और शिवपुर से पार्टी के प्रत्याशी अरविंद राजभर के नामांकन के लिए सोमवार को वाराणसी गए थे. चुनाव आयोग की लिखे पत्र में राजभर ने आरोप लगाया है कि, वो और उनके वकील नामांकन के लिए शिवपुर के रिटर्निंग अफसर के कार्यालय में जा रहे थे. इस दौरान कार्यालय के पास पहले से ही सैकड़ों लोग पुलिल की मौजूदगी में जमा थे.

उनका आरोप है कि, वहां मौजूद लोग उन्हें देखते ही भद्दी-भद्दी टिप्पणी करने लगे और नारेबाजी करने लगे. पार्टी का कहना है कि, प्रत्याशी ने शांतिपूर्वक अपना नामांकन दाखिल किया. इस घटना की जानकारी शिवपुर के रिटर्निंग आफिसर को भी दी गई, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई कर पाने में असमर्थता जताई.

हंगामा करने वालों ने भद्दी नारेबाजी की

चुनाव आयोग को भेजे पत्र में लिखा है कि, जैसे वो लोग नामांकन दाखिल कर बाहर निकले, वहां जमा लोगों ने फिर नारेबाजी की. आरोप है कि, हंगामा करने वालों ने भद्दी नारेबाजी की.

अरविंद राजभर को जान से मारने की धमकी

पत्र में कहा गया है कि, पुलिस की मौजूदगी में ओमप्रकाश राजभर का कॉलर पकड़कर उनको और शिवपुर से पार्टी के प्रत्याशी अरविंद राजभर को जान से मारने और चुनाव क्षेत्र में न निकलने की धमकी दी गई. पत्र में आरोप लगाया गया है कि, हंगामा करने वाले बीजेपी के लोग थे और बीजेपी के उकसावे पर उन्होंने ऐसा किया. यह भी आरोप लगाया है कि यह सब स्थानीय प्रशासन की मौन सहमति से हुआ.


यह भी पढ़ें:  कर्नाटक में सार्वजनिक तौर पर टीचर्स का बुर्का उतरवाया, मुसलमानों के ख़िलाफ बढ़ती घटनाओं पर OIC की चिंता

 

चुनाव आयोग को भेजे पत्र में आशंका जताई गई है कि वर्तमान जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त के रहते निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव नहीं हो पाएगा. इसलिए दोनों अधिकारियों को तत्काल हटाया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

राजभर ने चुनाव आयोग से मांगी सुरक्षा

ओपी राजभर ने कहा कि, चुनाव आयोग मुझे सुरक्षा मुहैया कराए. क्योंकि उनकी जान को खतरा है और सीएम योगी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं. राजभर ने कहा कि, दलित-गरीब-पिछड़े की यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है और अगर एक ओपी राजभर को मारोगे तो एक हजार ओपी राजभर सामने आएंगे.

एसबीएसपी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सीएम योगी मुझे मारना चाहते हैं और उन्होंने गुंडों को बनारस भेजा था. वहां पर कुछ लोग काले कोट में आए थे और बाहर से आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि डीएम और कमिश्नर के आदेश पर लोगों को पहुंचाया गया.

नामांकन कक्ष में सैकड़ों लोग पहुंचे थे

राजभर ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन हैं और नामांकन कक्ष में केवल तीन लोग, प्रत्याशी, प्रस्तावक और वकील हो सकते हैं. लेकिन वहां पर सैकड़ों लोग पहुंचे थे.

गौरतलब है कि, लगातार राजभर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं और उनका दावा है कि राज्य में बीजेपी सरकार को सुभासपा और सपा गठबंधन हराएगी.


यह भी पढ़ें:  Elections 2022 Voting : यूपी में 61.80 फीसदी मतदान, गोवा में 78.94 उत्तराखंड में 59.51 फीसदी वोटिंग हुई

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here