अरूसा परवेज बोलीं- अच्छा मुसलमान बनने के लिए हिजाब पहनना जरुरी नहीं… कट्टरपंथियों ने उगला जहर

0
593

द लीडर। कर्नाटक में हिजाब विवाद मामले पर लगभग एक सप्ताह के विरोध और हिंसा के बाद उडुपी और बेंगलुरु में निषेधाज्ञा के बीच कर्नाटक में हाई स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए. लेकिन इस बीच श्रीनगर की रहने वाली 12वीं क्लास की टॉपर अरूसा परवेज को ‘हिजाब’ न पहनने की वजह से कट्टरपंथियों द्वारा ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, श्रीनगर की रहने वाली 12वीं क्लास की टॉपर अरूसा परवेज ने कहा कि, वह इस्लामी सिद्धांतों का पालन करती हैं और उन्हें अपने आप को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए हिजाब पहनने की आवश्यकता नहीं है.

‘हिजाब’ न पहनने पर अरूसा परवेज हुईं ट्रोल

अरूसा ने साइंस स्ट्रीम में 12वीं क्लास की बोर्ड एग्जाम में टॉप किया था. मगर कुछ कट्टरपंथियों ने उन्हें ‘हिजाब’ न पहनने की वजह से ऑनलाइन ट्रोल करना शुरू कर दिया.


यह भी पढ़ें:  Elections 2022 Voting : यूपी में 61.80 फीसदी मतदान, गोवा में 78.94 उत्तराखंड में 59.51 फीसदी वोटिंग हुई

 

इस पर अरूसा ने कहा कि, मुझे अल्लाह में यकीन है. मैं इस्लामी सिद्धांतों का पालन करती हूं और मुझे खुद को एक अच्छा मुस्लिम साबित करने के लिए हिजाब पहनने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वह ऑनलाइन ट्रोलिंग से बहुत परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मेरी परेशानी की वजह ये है कि सोशल मीडिया पर इन टिप्पणियों के बाद मेरे माता-पिता काफी चिंतित हैं.

बता दें कि, जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में साइंस स्ट्रीम की टॉपर अरूसा का सम्मान किया गया था. अरूसा ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 499 मार्क्स हासिल किए थे.

अरूसा परवेज के खिलाफ कट्टरपंथियों ने जहर उगला

शनिवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर अरूसा परवेज के खिलाफ कट्टरपंथियों ने जमकर जहर उगला. जहां एक ओर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे थे, तो दूसरी तरफ कुछ लोग हिजाब न पहनने के चलते उनकी आलोचना कर रहे थे और उन्हें इस्लाम सीखा रहे थे.

हाई स्कूल फिर से खुले, उडुपी में शांतिपूर्ण पहला दिन

हिजाब समर्थक और हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के केंद्र उडुपी जिले में फिर से खुलने वाले सभी हाई स्कूलों में सामान्य उपस्थिति देखी गई. स्कूल परिसरों में हिजाब पहनकर पहुंची मुस्लिम छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश करने से पहले उन्हें हटाने के लिए कहा गया. उडुपी के तहसीलदार प्रदीप कुरुदेकर ने बताया कि, भगवा शॉल में हिंदू छात्रों के आने की कोई खबर नहीं है.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में सार्वजनिक तौर पर टीचर्स का बुर्का उतरवाया, मुसलमानों के ख़िलाफ बढ़ती घटनाओं पर OIC की चिंता

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here