शब-ए-बरात पर दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन का पैग़ाम-हुड़दंग न करें नौजवान

0
196
Ala Hazrat Urs 2022
आला हज़रत दरगाह बरेली.

The Leader. एक ही दिन शब-ए-बरात-होलिका दहन से पुलिस अलर्ट मोड पर है. जब मुसलमान शब-ए-बरात पर मस्जिदों में इबादत और कब्रिस्तान में दुनिया से रुख़्सत होने वाले अपने रिश्ते-नातेदारों के लिए मग़फ़िरत की दुआ मांग रहे होंगे तो हिंदू भाई रंग खेलने से पहले होलिका दहन की परंपरा में तल्लीन होंगे. देशभर में एक ही रात में इबादत और पूजापाठ का अनूठा नज़ारा दिखाई देगा. ऐसे में सौहार्द क़ायम रहे, सबकी यही कोशिश और साथ में दुआ-प्रार्थना है.


एडीजी बरेली ज़ोन से मिलने पहुंची युवती ने ज़हर खाकर किया जान देने का प्रयास


यूपी के ज़िला बरेली में सुन्नी बरेलवी मुसलमानों के मरकज़ दरगाह आला हज़रत के सज्जादानशीन मुफ़्ती मुहम्मद अहसन रज़ा क़ादरी अहसन मियां ने एक पैग़ाम जारी किया है. शब-ए-बरात की अहमियत बताते हुए कुछ नसीहत भी की हैं. अहसन मियां ने कहा है कि शब-ए-बरात की रात में इबादत करें और दिन में रोज़ा रखें. दुनिया-ए-फ़ानी को अलविदा कह चुके लोगों के लिए अल्लाह से दुआ मांगे. एक दूसरे की भावनाओं की क़द्र करें. अमन को बनाये रखें. जिन रास्तों में होली खेली जा रही हो उन पर जाने से बचें. सज्जादानशीन ने होली खेलने वालों से भी गुज़ारिश की है कि जिनको रंग से परहेज़ है, उन्हें रंग न लगाएं. आपसी रिश्ते, भाईचारा और अमन क़ायम रहे, यह हम सभी की ज़िम्मेदारी है.


Umesh Pal Murder Case-प्रयागराज में अरबाज़ का एनकाउंटर और बरेली जेल में अशरफ़ की बैरक पर छापा


मुफ़्ती अहसन मियां ने कहा कि अल्लाह के रसूल हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इरशाद फरमाया- बेशक इस रात में हमारा रब आसमाने दुनिया पर तजल्ली फ़रमाता है और ऐलान करता है कि है कोई मग़फ़िरत का तलबगार कि मैं उसे बख्श दूँ है कोई रोज़ी मांगने वाला कि मैं उसे रोज़ी दूँ, है कोई बला-ओ-मुसीबत से छुटकारा मांगने वाला कि मैं उसे रिहाई दूं. लिहाज़ा ये रात गुनाहों से निजात की रात है, इसलिए मुसलमान अपने रब को राज़ी करने के लिये ज़्यादा से ज़्यादा इबादत करे. इस रात बाइकों से स्टंट-हुड़दंग हरगिज़-हरगिज़ न करें.