ऐसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं औवेसी

0
204

द लीडर हिंदी, बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जायें तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के 53 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आज, 45 सीटों पर सपा भाजपा का सीधा मुकाबला

उन्होंने दावा किया कि, उत्तर प्रदेश में मुसलमान करीब 20 फीसदी हैं. उनकी हिस्सेदारी है तो सत्ता में भी उनकी भागीदारी होनी चाहिए, उनका अधिकार है, मुसलमानों का भी हिस्सा है.

औवेसी अगर यूपी के मतदाता बना जायें तो बन सकते हैं सीएम

बीजेपी की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जायें तो वह भी यहां के मुख्यमंत्री हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें:   #VeerAbdulHamid: ‘असल उताड़’ गांव को ‘पाकिस्तानी पैटन टैंकों’ की कब्रगाह बनाने वाले वीर का आज जन्मदिन है

उन्होंने सवाल किया कि, मुसलमान का बेटा क्यों नहीं मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बन सकता है? क्या मुसलमान होना गुनाह है? उन्होंने कहा कि, अलगाववाद और पाकिस्तान की बात हमेशा करने वाली महबूबा मुफ्ती से समझौता कर बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनाई.

मुख्यमंत्री योगी को लेकर राजभर ने दिया ये बयान

ओम प्रकाश राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिये बिना कहा कि, वह चालाक निकले और उत्तराखंड से आकर उत्तर प्रदेश का मतदाता बनकर मुख्यमंत्री बन गए.

यह भी पढ़ें:  सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी यूपी के चुनावी मैदान में, लखनऊ में वीआईपी पार्टी के कार्यालय का किया उद्घाटन

इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि, ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ में सीट के बंटवारे को लेकर कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा है कि वह असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 125 सीटें देने को तैयार हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here