उमर गौतम के 6 ठिकानों पर ED का छापा, 1000 से ज्यादा लोगों का धर्म बदलवाने के आरोप

0
225

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली | उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में गिरफ्तार मोहम्मद उमर गौतम के जामिया नगर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज छापेमारी की है.

पिछले महीने यूपी एटीएस ने मोहम्मद उमर गौतम और मौलाना जहांगीर को गिरफ्तार किया था. दोनों पर यूपी समेत अन्य राज्यों में 1000 से ज्यादा लोगों का जबरन और अवैध धर्म परिवर्तन कराने के आरोप हैं. सूत्रों ने बताया कि ईडी ने उमर के कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें तीन दिल्ली और तीन यूपी में हैं.

यह भी पढ़े – अखिलेश यादव से मिले AAP सांसद संजय सिंह, यूपी में सियासी हलचल तेज

आरोप है कि इसके एवज में इन दोनों के पास पाकिस्तान के अलावा तुर्की और अरब के अन्य इस्लामिक संगठनों से पैसा पहुंचता था. धर्मांतरण के एवज में इनके बैंक खातों में ज्यादातर पैसे चंदे के रूप में भेजे गए थे.
ईडी इसकी जांच कर रहा है. इली सिलसिले में ईडी के अफसरों ने उमर गौतम के जामिया स्थित पांच मंजिले मकान के एक फ्लैट में छापा मारा है.
आरोप है कि हवाला के जरिए इसमें फंडिंग की गई है. उधर, एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि उमर गौतम ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ चले विरोध-प्रदर्शनों की आड़ में भी लोगों का धर्म परिवर्तन कराया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here