नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, कहा- देश का माहौल खराब किया, टीवी पर मांगनी चाहिए माफी

0
344

द लीडर। पैगंबर मोहम्मद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा को फटकार लगाई है। और कहा कि, आपके बयान से देशभर में जमकर बवाल मचा है। आपको टीवी पर माफी मांगनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट से नूपुर शर्मा को फटकार

नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर में हुई घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया वहीं अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए नूपुर शर्मा को फटकार लगाई है। और कहा है कि, आपके बयानों से देश में अशांति फैली है। आपको टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए।

अदालत ने केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को खारिज नूपुर शर्मा को राहत देने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने पूछा कि, मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है।

नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए- SC

नूपुर शर्मा की अर्जी पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, उदयपुर की घटना इन्हीं वजह से हुई है। नूपुर शर्मा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की थी।

नूपुर शर्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि, उन्हें जान से मारने और रेप करने की धमकियां मिल रही है। ऐसे में अलग-अलग राज्यों में दर्ज तमाम मामलों को सुनवाई के लिए दिल्ली में ट्रांसफर कर दिए जाएं। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया है। और नूपुर शर्मा से टीवी पर आकर माफी मांगने की बात कही है।


यह भी पढ़ें: असल ज़िंदगी में मुक़द्​दर का सिकंदर देखा है रिटेल किंग यूसुफ़ अली की ज़िंदगी देख लीजिए

 

नूपुर शर्मा की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि, नूपुर शर्मा ने अपने विवादित बयान के लिए पहले ही माफी मांग ली है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। टीवी पर आकर नूपुर शर्मा को माफी मांगनी चाहिए। उनके इस नफरत वाले बयान से देशभर में जमकर बवाल हुआ है। हिंसा भड़की है। यहां तक कि, उदयपुर हत्याकांड भी नूपुर शर्मा के विवादित बयान से हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, टीवी चैनल और नुपुर शर्मा को ऐसे मामले से जुड़े किसी भी एजेंडे को बढ़ावा नहीं देना चाहिए, जो न्यायालय में विचाराधीन है।

नूपुर शर्मा की टिप्पणी ने लोगों की भावनाओं को भड़काया -SC

शुक्रवार को नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर को लेकर की गई टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। और ट्रांसफर अर्जी पर सुनवाई करते हुए कहा कि, नूपुर शर्मा की टिप्पणी ने देश भर में लोगों की भावनाओं को भड़का दिया है। आज जो कुछ देश में हो रहा है, उसके लिए वो जिम्मेदार हैं।

कोर्ट ने कहा कि, हमने डिबेट को देखा है, उसको भड़काने की कोशिश की। लेकिन उसके बाद उन्होंने जो कुछ कहा, वो शर्मनाक है। नूपुर शर्मा ही उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए जिम्मेदार हैं। नूपुर शर्मा को टीवी पर आकर माफी मांगनी चाहिए। कोर्ट ने कहा है कि, उन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा पहुंचाया है। जिसके चलते पूरे देश में ही अशांति हो गई है। कोर्ट ने उकसाने वालों के खिलाफ भी FIR दर्ज किए जाने की बात कही है।

नूपुर शर्मा ने टीवी पर चर्चा के दौरान दिया था विवादित बयान

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने टेलीविजन पर अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए इस्लाम धर्म का अपमान किया था। और 27 मई 2022 को टेलीविजन बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद देश भर में नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ हिंसा भड़की थी।

उदयपुर में नहीं थमा तनाव

28 जून को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के टेलर की दो युवकों ने निर्मम हत्या कर दी थी। जांच में सामने आया था कि, नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट के चलते आरोपियों रियाज और मोहम्मद गौस ने दर्जी की जान ली थी। इतना ही नहीं उन्होंने इस पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया था और बाद में एक अन्य वीडियो जारी कर कत्ल की जिम्मेदारी भी ली थी। हालांकि, दोनों हत्यारों को पुलिस ने राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल NIA एजेंसी मामले की जांच कर रही है।

भाजपा ने नूपुर शर्मा को किया था पार्टी से निलंबित

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। खाड़ी देश कुवैत, यूएई, कतर समेत तमाम मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा के बयान की आलोचना की थी। विरोध बढ़ता देख नूपुर शर्मा ने अपनी टिप्णणी को लेकर माफी मांगी थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि, मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।

विवादित बयान से देशभर में हुई हिंसा

नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए विवादित बयान को लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ था। यूपी, दिल्ली, झारखंड और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। वहीं कई राज्यों में उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए गए।


यह भी पढ़ें:  सऊदी अरब में दिखा चांद, 9 जुलाई को होगी ईद-उल अजहा