सऊदी अरब में दिखा चांद, 9 जुलाई को होगी ईद-उल अजहा

द लीडर : सऊदी अरब में ईद-उल अजहा का चांद नज़र आ गया है. इसी के साथ ये ऐलान हो गया है कि सऊदी में 9 जुलाई को ईद उल अजहा मनाई जाएगी. भारत में भी गुरुवार को चांद देखा गया. लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से कहीं से अभी चांद की कोई शहादत नहीं मिली है.

इसलिए भारत में ईद किस तारीख़ को मनाई जाएगी, इसका ऐलान नहीं हुआ है. सऊदी में घोषणा कर दी गई है कि ईद-उल अदहा 9 जुलाई को है. ईद उल-अदहा को भारत में बक़रीद के तौर पर भी जाना जाता है. इसमें तीन दिन तक क़ुर्बानी का सिलसिला चलता है.

Ateeq Khan

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.