अब जो वैक्सीन बनेगी उसका आधा हिस्सा राज्यों को दिया जाएगा-पीएम मोदी

0
248
Vaccine Made Given States PM Modi

द लीडर : कोरोना की दूसरी लहर जारी है. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लग चुका है. यूपी, गुजरात, मुंबई में हालात बद से बदतर हैं. अस्पतालों में बेड नहीं, ऑक्सीजन का संकट है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात को देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये आफत बड़ी है. लेकिन हमें मिलकर, अपने संकल्प-हौसले और तैयारी के साथ इसे पार करना है. पढ़िए और प्रधानमंत्री ने क्या कहा.

पीएम ने कहा, साथियों अपनी बात को विस्तार देने से पहले मैं देश के सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टॉफ, पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मचारी भाई-बहन, एंबुलेंस के ड्राइवर, सुरक्षाबल, पुलिसकर्मी-सभी की सराहना करता हूं. आपने कोरोना की पहली वेब में भी अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगों को बचाया है. आज भी आप इस संकट में अपने परिवार, दुख छोड़कर, दूसरों का जीवन बचाने में दिनरात जुटे हुए हैं.


इसे भी पढ़ें- बिहार श्मशान घाट के बाहर लगी लाश जलाने की रेट लिस्ट, 10, 500 रुपये का खर्चा


 

हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम सही निर्णय लें. सही दिशा में प्रयास करें. तभी हम विजय हासिल कर सकते हैं.

इसी मंत्र को सामने रखकर आज देश दिनरात काम कर रहा है. बीते कुछ दिनों में जो फैसले लिए गए हैं-जो कदम उठाए गए हैं. वो स्थिति को तेजी से सुधारेंगे इस बार कारेोना संकट में देश के अनेक हिस्सों में ऑक्सीजन की मांग ज्यादा बढ़ी है. इस विषय पर तेजी और संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है. केंद्र-राज्य सरकारें प्राइवेट सेक्टर सभी की पूरी कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले.

ऑक्ससीजन उत्पादन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं. राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट, एक लाख नए सिलेंडर उपलब्ध कराने, प्राइवेट सेक्टर को ऑक्सीजन देने समेत हर प्रयास किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें-पटना में तीन शवदाह गृहों को निजी एजेंसी को सौंपने की योजना पर तेजस्वी बोले ‘ऐसी निष्ठुर सरकार पर धिक्कार’


 

साथियों इस बार जैसे ही कोरोना के केस बढ़े. फार्मा सेक्टर ने दवाओं का उत्पादन और बढ़ा दिया. आज जनवरी-फरवरी की तुलना में कई गुना ज्यादा दवाओं का प्रोडक्शन हो रहा है. इसे और तेज किया जा रहा है. कल भी मेरी फार्मा सेक्टर के प्रमुख लोगों से चर्चा हुई. प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए हर तरीके से दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है.

हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश के पास इतना मजबूत फार्मा सेक्टर है, जो बहुत अच्छी और तेजी से दवाईयां बनाता है. इसके साथ ही अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. कुछ शहरों में ज्यादा डिमांड को देखते हुए विशेष और विशाल कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैं.

साथियों पिछले वर्ष जब देश में कोरोना के कुछ ही मरीज सामाने आए थे. उसी वक्त भारत में प्रभावी वैक्सीन के प्रयास शुरू कर दिए थे. हमारे वैज्ञानिकों ने कम समय में वैक्सीन तैयार की. आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है.


इसे भी पढ़ें-दुनिया के दूसरे सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक भारत में सरकारी लापरवाही से बना ऑक्सीजन का संकट-प्रियंका गांधी


 

इस प्रयास में हमारे प्राइवेट सेक्टर ने इनोवेशन और एंटरप्राइज की भावना का बेहतरीन प्रदर्शन किया. सभी साइंटिफिक और रेगुलेटरी मदद को बढ़ाया गया है. इसी कारण हमारा भारत दो मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर पाया. इसके पहले चरण में ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों, जरूरतमंदों तक वैक्सीन पहुंचे. दुनिया में सबसे तेजी में भारत में पहले दस करोड़ फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्ससीन डोज दिए गए हैं.

आज कारेोना से इस लड़ाई में हमें हौसला मिलता है कि हमारे हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कस और सीनियर सिटिजंस को वैक्सीन का लाभ मिल चुका है. कल ही हमने एक और बड़ा फैसला किया है. एक मई के बाद 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा. अब जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा राज्यों और अस्पतालों को मिलेगा. 45 साल से ज्यादा आयु के ऊपर के वक्तियों के लिए जारी अभियान चलता रहेगा.


इसे भी पढ़ें- नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र, उनकी पत्नी महाकुंभ में हिस्सा लेने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित


 

पहले की तरह सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी. जिसका फायदा गरीब, मध्यम वर्गों को मिलता रहेगा. साथियों हम सभी का प्रयास जीवन बचाने के लिए है. आर्थिक गतिविधियां और आजीविका कम से कम प्रभावित हो. हमारी ये कोशिश है.

वैक्सीनेशन को 18 साल की आयु के लिए ओपन करने से शहरों में तेजी से उपलब्ध कराई जा सके. श्रमिकों को भी तेजी से वैक्सीन लगेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here