IPL 2021 MI VS DC : दिल्ली कैपिटल ने 6 विकेट से मैच और फैन्स का दिल जीता

0
363

द लीडर : Indian Premiere Leauge 2021 आईपीएल के 14वें सीजन का 13वां मैच मंगलवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच खेला गया. इसमें दिल्ली कैपिटल ने 6 विकेट से मैच और फैन्स का दिल जीत लिया. आईपीएल के अब तक के करियर में मुंबई इंडियंस से 4 मैच हारने के बाद दिल्ली ने आखिरकार बड़ी जीत हासिल कर ली.

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन रोहित शर्मा, सूर्य कुमार, जयंत यादव और ईशान किशन के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए. हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट हो गए तो कुणाल पांड्या 1 रन पर आउट हो गए. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी. दिल्ली को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य दिया. दिल्ली की ओर से आेपनिंग करने उतरे शिखर धवन ने 45 रन की पारी खेलकर अच्छी शुरूआत की. बीच क्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और ललित यादव ने भी बढ़िया तरीके से रन बनाए. इसकी बदौलत दिल्ली जीतने में कामयाब रही.

बुमराह के ओवर में मिली दो फ्री हिट

बुमराह ने 19वें ओवर में दो नो बॉल डाली. जिसके चलते दो फ्री हिट डालनी पड़ी. मगर दिल्ली के बल्लेबाज दोनों बार फ्री हिट पर बड़ा शॉर्ट नहीं लगा सके.

ऋषभ पंत का विकेट गिरा

ऋषभ पंत 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए. 16वें ओवर की 5वीं बॉल पर बुमराह की गेंद पर ऋषभ ने शाॅर्ट लगाने की कोशिश की तो कुणाल पांड्या को कैच थमा बैठे.

रन आउट का मौका चूका

16वें ओवर की पहली बॉल पर ललित यादव और ऋषभ पंत के बीच रन लेने को लेकर कन्फ्यूजन हो गया. ऋषभ पंत आधी पिच पर थे तभी गेंदबाज टेंट बोल्ट ने थ्रो फेंक कर उन्हें रन आउट करना चाहा, मगर भाग्य ने उनका साथ दिया. जिससे वह रन आउट होने से बच गए और थ्रो विकेट पर लगा ही नहीं.

शिखर धवन कैच आउट

शिखर धवन ने 15वें ओवर में अचानक बल्लेबाजी में गेयर बदल लिया. पहली गेंद पर छक्का जड़ दिया तो अगली ही गेंद पर 4 रन लगा दिए. मगर 5वीं बॉल पर शिखर धवन दूसरा छक्का मारने की कोशिश करते हुए कैच आउट हो गए.

गेंद फेंकते समय गिरे बुमराह – सोशल मीडिया

गेंद फेंकते समय पिच पर गिरे बुमराह

मुंबई इंडियंस की ओर से 11वां ओवर कर रहे बुमराह 4 बॉल डालने की तैयारी कर रहे थे. वह रनफ लेकर पिच पर पहुंचे तो ओस के चलते गेंद उनके हाथों से फिसल गई. इस दौरान वह भी पिच पर असंतुलित होकर गिर पड़े.

स्टीव स्मिथ 33 रन बनाकर हुए आउट

दिल्ली की ओर से स्टीव स्मिथ बैटिंग करने क्रीज पर आए थे. स्टीव ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. इसमें 4 चाैके भी शामिल है. मुंबई के गेंदबाज कीरोन पोलार्ड ने स्टीव स्मिथ के रूप में दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा दिया. उनके 33 और शिखर के 20 रन की मदद से दिल्ली की टीम ने 9 ओवर में एक विकेट खोकर 64 रन बना लिए है.

मैच के दौरान शॉर्ट लगाते दिल्ली कैपिटल के पृथ्वी शॉ – सोशल मीडिया

Caught & Bowled हुए पृथ्वी शॉ

जयंत यादव ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर दिल्ली का पहला विकेट झटक लिया. उन्होंने पृथ्वी शॉ को कौट एंड बोल्ड कर दिया. पृथ्वी शॉ एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

कैच आउट होने से बचे शिखर

शिखर धवन ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया है. वह पूरी फार्म में नजर आ रहे है. शिखर धवन टेंट बोल्ट की बॉल पर कैच आउट होने से भी बच गए. बता दें कि शिखर के शार्ट लगाने पर हार्दिक ने आगे लपकते हुए कैच पकड़ लिया. हालांकि थर्ड अंपायर ने गेंद के अंगुलियों में आने से पहले जमीन पर छूने पर उन्हें नॉट आउट करार दे दिया.

अमित मिश्रा की गेंदबाजी के मिश्रण में फंस गए मुंबई के बल्लेबाज

दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा ने बेहद शानदार गेंदबाजी की. उनकी गेंदबाजी के मिश्रण में फंसकर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज एक के एक आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसमें रोहित शर्मा 44, ईशान किशन 26, कीरोन पोलार्ड 2 और हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट हो गए. अमित मिश्रा ने 4 ओवर में महज 24 रन देकर 4 विकेट झटक लिए.

राहुल चाहर के रूप में गिरा 9वां विकेट

19वें ओवर की 4 गेंद पर आवेश कुमार ने राहुल चाहर को 6 रन पर आउट कर दिया. राहुल चाहर बल्ले का बाहरी किनारा लगने पर कीपर के हाथों कैच आउट हो गए.

जयंत यादव 23 रन बना आउट

मुंबई इंडियंस का आठवां विकेट 18वें ओवर की पांचवीं बॉल पर गिर चुका है. जयंत यादव को दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज रबाडा ने आउट करके पवेलियन लौटा दिया है. जयंत यादव 22 गेंद खेलते हुए 23 रन ही बना सके.

17 ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन आउट

दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज अमित मिश्रा ने 17 ओवर की तीसरी गेंद पर ईशान किशन को स्टंप कर दिया. ईशान किशन 26 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए है.

17 ओवर में 120 रन पूरे

ईशान किशन और जयंत यादव ने टीम को संभाल लिया है. मुंबई इंडियंस 17 ओवर में 120 रन बना चुकी है. आखिर के तीन ओवर बाकी रह गए है.

मुंबई ने सौ रन किए पूरे

मुंबई इंडियंस की टीम ने 15 ओवर में 100 रन बना लिए है. मैदान पर ईशान किशन और जयंत यादव बैटिंग कर रहे है.

मैच के दौरान शार्ट लगाते राेहित शर्मा – सोशल मीडिया

कीरोन पोलार्ड का विकेट गिरा

मुंबई इंडियंस का छठा विकेट 11वें ओवर की पांचवीं बॉल पर गिर चुका है. कीरोन पोलार्ड को दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज अमित मिश्रा ने गुगली फेंक कर पवेलियन लौटा दिया है.

रोहित शर्मा अर्ध शतक से चूके

रोहित शर्मा ने मैच की शुरूआत में अच्छी बैटिंग करते हुए 44 रन बनाए. मगर अमित मिश्रा की गेंद पर कैच थमा बैठे. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया, मगर अर्ध शतक से चूक गए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here