द लीडर : उत्तर प्रदेश के रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आजम खान पिछले 2 साल से जेल में बंद हैं. उम्र के इस पड़ाव पर, जब कई बीमारियां जिस्म को अपनी जद में लेने लगती हैं. जैसा कि, आजम खान के साथ हो भी चुका है. दो बार उन्हें सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता हॉस्टिल में भर्ती कराना पड़ा. इस स्थिति में उनके प्रशंसक-चाहने वालों का दुखी होना लाजिम है. (Rampur Azam Khan President)
नेहा राज भी उनमें से एक हैं, जो रामपुर की पूर्व नामित पार्षद हैं. आजम खान की रिहाई न होने से दुखी नेहा राज ने इसी साल 5 मई को अपने खून से एक पत्र लिखा था. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से ये गुहार लगाई थी कि आजम खान को छोड़ा जाए.
अब उन्हीं नेहा ने दोबारा अपने खून से एक और पत्र लिखा है, जिसे राष्ट्रपति को भेजा है. इस पत्र में नेहा ने आजम खान की रिहाई या फिर अपने लिए इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी है.
इसे भी पढ़ें- अय्यूबी वंश की शहजादी ज़ैफा खातून, जिनके हुनर और काम पर है तारीख को नाज
राष्ट्रपति को भेजे पत्र में नेहा ने कहा कि, बेगुनाह होते हुए भी आजम खान पिछले 2 साल से जेल में हैं. और यूपी सरकार की राजनैतिक द्वेष भावना झेल रहे हैं. इसलिए मैं ऐसी जगह रहना नहीं चाहती, जहां लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ हो रहा हो और सरकारें लोकतंत्र पर हावी रहें. (Rampur Azam Khan President)
मुहम्मद आजम खान अपनी उम्र के इस पड़ाव पर हैं, जहां ज्यादा दिन तक उन्हें जेल में रखना-उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ है. मैं महामहिम से हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि या तो मुझे इंसाफ दें या इच्छा मृत्यु की इजाजत. आजम खान के साथ इस हद तक जुल्म और ज्यादती होते हुए नहीं देख सकती हूं.
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला सीतापुर जेल में हैं. पिछले दिनों दोनों संक्रमित हो गए थे, जहां से उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से जेल पहुंचने पर आज़म खान की हालत दोबारा बिगड़ गई थी. इसलिए उन्हें फिर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ गया था. (Rampur Azam Khan President)
अब वह जेल में हैं. आजम खान की बीवी और शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा उनकी सेहत को लेकर कह चुकी हैं कि पहले से उन्हें कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हैं. इस बीच लंबे समय से जेल में रहने से उनकी सेहत पर काफी खराब असर पड़ा है.