श्रीलंका दौरे में चमकेंगे कुछ नए क्रिकेटरों के सितारे

0
503

 

द लीडर डेस्क।

जुलाई में भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे में जहां टेस्ट टीम से बाहर हुए कुछ पुराने खिलाड़ियों को खुद को ठीक क़रने का मौका मिलेगा वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है जो आईपीएल में तो नाम कमा रहे हैं लेकिन भारतीय टीम की नीली वर्दी उन्हें अब तक नसीब नहीं हुई।
भारतीय टीम को श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज इस दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी में व्यस्त होंगे। ऐसे में टीम इंडिया के पास नए खिलाड़ियों को परखने का बेहतरीन मौका है। इंडियन प्रीमियर लीग खेल चुके कुछ सितारे श्रीलंका दौरे में पहली बार नीली जर्सी में दिखाई दे सकते हैं। इंटरनेशनल डेब्यू की उम्मीद में ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती हो सकते हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के महत्वपूर्ण गेंदबाज चक्रवर्ती ने 7 मैचों में 7 विकेट निकाले. इस दौरान उनकी इकोनॉमी रेट महज 7.82 की रही।पिछले साल आईपीएल में उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट झटके थे।


ऑस्ट्रेलिया दौरे लिए वरुण चक्रवर्ती को टी20 टीम में जगह मिली थी।लेकिन कंधे की चोट के चलते वह बाहर हो गए थे. फिर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के वक़्त वह फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए।


राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल को एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए थे। वह एक आक्रामक बल्लेबाज के साथ ही उपयोगी स्पिनर भी हैं। मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में थे पर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी।


हर्षल पटेल के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी में पैनापन देखने को मिला है।अपने पहले मैच में हर्षल ने इंडियंस के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले वह पहले गेंदबाज बन गए। आईपीएल 2021 के स्थगित होने के समय हर्षल पटेल 7 मैचों में 17 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली की दौड़ में टॉप पर थे।
देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू तय माना जा रहा है. पडिक्कल को श्रीलंका दौरे में बतौर ओपनर खिलाया जा सकता है और वह इसके हकदार भी हैं. आईपीएल 2020 में वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। 15 मैचों में 473 रन बनाकर उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 7 मैचों में 147.4 की औसत से 737 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे। वह पृथ्वी शॉ के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।


रवि बिश्नोई ने अंडर-19 विश्व कप 2020 में सबसे ज्यादा 17 विकेट निकाले थे। रवि पंजाब ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। आईपीएल 2020 में उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट लिये थे।इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट और 7.37 का रहा था।आईपीएल 2021 में बिश्नोई ने 6.18 की इकोनॉमी रेट से 4 मैचों में 4 विकेट लिए थे।

आकाश चोपड़ा की पसंद

इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने हिसाब से इस दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी है। आकाश ने कहा कि शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिये टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए और उनके साथ पृथ्वी शॉ बतौर ओपनर मौका देना चाहिए। चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को नंबर 4 और नंबर 5 पर रखा है।
आकाश ने उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना है। आरसीबी के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के बल्लेबाज टी. नटराजन, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती भी इस टीम में हैं।
इसके बाद चोपड़ा ने संजू सैमसन और दीपक हुड्डा को भी टीम में चुना है।
चोपड़ा की संभावित टीम:
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, प्रिसिद्द कृष्णा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी टी नटराजन, राहुल चाहर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here