अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी ने लिया स्वास्थ्य व्यस्थाओं का जायजा,पहली बार AMU पहुंचे मुख्यमंत्री

0
294
अलीगढ़। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सबसे पहले अलीगढ़ का दौरा किया।  सीएम योगी यहां पहले जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया।इसके बाद एएमयू पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
 
कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने की खातिर सूबे में किए गए चिकित्सा प्रबंधों का आंकलन करने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलीगढ़, मथुरा और आगरा का भ्रमण कर रहें हैं । अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अलीगढ़ पहुंचे।यह पहला मौका है, जब सूबे के कोई मुख्यमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचे हैं। यह विश्वविद्यालय वर्ष 1920 में सर सैयद अहमद खान द्वारा स्थापित किया गया था। वर्ष 1921 में भारतीय संसद के एक अधिनियम के माध्यम से इसे केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया। उसके बाद से यह पहला मौका है जब इस विश्वविद्यालय में सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ यहां आये हैं। अलीगढ़ के एएमयू में बीते दिनों 16 चिकित्सक एवं कर्मचारियों का निधन हुआ। जिसमें 10 का निधन कोरोना संक्रमण के कारण कैंपस में हुआ। चार लोगों की मृत्यु अन्य बीमारी से हुई और दो लोगों का निधन दिल्ली में हुआ। विश्वविद्यालय से जुड़े इतने लोगों के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानवीय संवेदना दिखाकर विश्विद्यालय के कुलपति से वार्ता की और उसके बाद आज मुख्यमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंच गए। यहां पहुंचने के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो बार विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर वार्ता कर विश्विद्यालय को जीवन रक्षक दवाई तथा आक्सीजन मुहैया कराई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के कुलपति को कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज को लेकर हर तरह का सहयोग तथा मदद करने का आश्वासन भी दिया था। इसके बाद आज खुद मुख्यमंत्री ने एएमयू जाने का फैसला किया। एएमयू में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
निरीक्षण के दौरान में सीएम ने सूचनाओं के आदान-प्रदान, कोविड मरीज़ो के रिकॉर्ड, आइसोलेशन की स्थिति व कोविड से बचाव की व्यवस्थाओं पर सवाल भी पूछे। मुख्यमंत्री के साथ प्रभारी मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों और एएमयू वीसी व अन्य चिकित्सकों के साथ सीएम योगी ने बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अलीगढ़ मंडल में एक्टिव केस घट रहे। सभी जनपद जांच बढ़ा रहे हैं। ऑक्सीजन लगातार भेजी जा रही है। 161 वेंटिलेटर मंडल में चालू हैं।

14 ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने जा रहे हैं। तीन सक्रिय हो गए हैं। 108 की एम्बुलेंस को कोविड के लिए लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अब तक 85 लगी हुई हैं। एएमयू में सिर्फ 16 की मौत हुई। प्रोफेसरों की मौत पर कुलपति ने बताया कि 10 की मेडिकल, 4 की अन्य जगह व 2 की दिल्ली में हुई है।

जेएन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन संकट का मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने उठा


वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में विचार विमर्श किया।

मेडिकल कॉलेज के डेंटल कॉलेज वाले ऑडिटोरियम में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष मेडिकल कॉलेज में हो रही ऑक्सीजन की आपूर्ति में परेशानी की बात भी रखी गई। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी कि मेडिकल कॉलेज को थोड़ी देर के लिए भी ऑक्सीजन का संकट न करना पड़े।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज की क्षमता, चिकित्सा संस्थान, उपलब्ध संसाधन, आगामी विस्तार की परियोजनाएं, बेड की क्षमता, कोविड-19 टेस्टिंग की मशीनें आदि के विषय में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जल्दी मेडिकल कॉलेज की उपकरणों की क्षमता में विस्तार किया जाएगा। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी, रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें –

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here