आशियाना पाकर खुश हुईं मुस्लिम महिलाएं, कहा- टूटे सपने को पीएम ने कर दिया साकार, मोदी को ही देंगे वोट

0
282

द लीडर। लखनऊ दौरे पर आए पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश वासियों को बड़ी सौगात दी. वहीं हजारों लोगों को उनके आवास की चाबी सौंपकर उनका आवास का सपना पूरा किया. बता दें कि, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार को पीएम आवास योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को घरों की चाबी दी थी.


यह भी पढ़ें: भारत पर 17 बार हमला करने वाले महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचा हक्कानी नेटवर्क का सरगना, सोमनाथ मंदिर तोड़ने का किया जिक्र


 

इसी के तहत मेरठ में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कई महिलाओं को उनके घरों की चाबी सौंपी गई. इस दौरान एक मुस्लिम महिला तो सरकार की योजानाओं का तोहफा पाकर इतना खुश हुई कि, उसके आंसू छलक पड़े. महिला ने बताया कि, पीएम मोदी गरीबों की बहुत मदद कर रहे हैं. इसलिए वो उन्हें ही वोट करेंगी. महिला ने बताया कि, उसके यहां छप्पर का घर था और आज की तारीख में पक्का घर बन गया है. गुलशन और शमीना नाम की महिलाएं घर की चाभी पाकर खुशी से फूले नहीं समा रही थीं.

टूटे सपने को पीएम ने कर दिया साकार

दरअसल, मेरठ जिले की इन महिलाओं ने बताया कि, पहले उनका कच्चा घर था और घर के अंदर पानी भर जाया करता था. इस दौरान शमीना नाम की महिला ने कहा कि, मोदी जी की बात सुनकर उनका दिल भर आया. इस महिला ने बताया कि, उसने कभी नहीं सोचा था कि उसका कभी अपना घर भी होगा. लाभार्थी महिला ने बताया कि वो सोचती थी कि ये जीवन तो ऐसे ही कट जाएगा. लेकिन उनके सपनों को मोदी जी और सरकार की योजनाओं ने हकीकत में कर दिखाया. महिला ने कहा कि, योगी सरकार और पीएम मोदी देश में विकास कार्य कर रहे हैं. और गरीबों पर भी फोकस कर रहे हैं. महिला ने आवास के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.


यह भी पढ़ें:  विपक्ष पर बरसीं उमा भारती, कहा- प्रियंका और कांग्रेस नेताओं को लोकतंत्र और किसानों के बारे में बोलने का अधिकार नहीं


 

डिजिटल माध्यम से लाभार्थियों को मिली घर की चाभी

मेरठ जिले के नगर आयुक्त मनीष बंसल ने बताया कि, पीएम आवास योजना शहरी के तहत ये लक्ष्य है कि हर शहरी गरीब को उसके सपनों का घर मिले. उन्होंने बताया कि, कई लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से घर की चाभी दी गई. इस दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि, सरकार की पहली प्राथमिकता के आधार पर अन्य योजनाएं जैसे गैस सिलेंडर, शौचालय, बिजली और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सभी को सुनिश्चित हो यही लक्ष्य है. वहीं,आर्थिक योजनाएं जैसे पीएम जनधन योजना या फिर बीमा योजनाएं हैं. पीएम स्वनिधि योजना को लेकर भी लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है.

चुनाव में पार्टी करेगी 300 का आंकड़ा पार- कांता कर्दम

बता दें कि, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने बताया कि, मेरठ जिले में 1 हज़ार लाभार्थियों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी 300 का आंकड़ा पार करेगी. हालांकि इस दौरान सांसद कांता कर्दम ने लखीमपुर की घटना को लेकर कहा कि इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है और कोई भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. साथ ही दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:  आला हज़रत के उर्स में बवाल पर सज्जादानशीन की चेतावनी-ज़ायरीन पर दर्ज केस वापस लें वरना जेल भरेंगे अक़ीदतमंद


 

उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले साल चुनाव होने है. जिसको लेकर सभी पार्टियां जोरों शोरों से चुनाव में जुटी है. और जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे में यूपी चुनाव में हर कोई अपनी जीत का दम भर रहे है. लेकिन फिलहाल देखना ये होगा कि, जनता किस पर अपना भरोसा जताती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here