गोरखपुर में व्यापारी की हत्या के बाद बुलंदशहर में पुलिस वालों पर रिक्शा चालक को पीटकर मार डालने का आरोप

0
408
Bulandshahr Police Rickshaw Puller
बुलंदशहर में गश्त करते पुलिसकर्मी. फाइल फोटो-साभार ट्वीटर

द लीडर : उत्तर प्रदेश ने पुलिस की गुंडई का क्रूर चेहरा गोरखपुर में देखा है. जहां एक होटल में ठहरे कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता को चेकिंग के नाम पर मार डाला था. उसके कारनामे की दूसरी घटना बुलंदशहर से सामने आ गई है. आरोप है कि (Bulandshahr Police) पुलिस ने ई-रिक्शा चालक गौरी शंकर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. अलीगढ़ में इलाज के दौरान गौरीशंकर की मौत हो गई. आरोपी दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. (Bulandshahr Police Rickshaw Puller)

चौंढेरा गांव के गौरी शंकर मंदिर के ई-रिक्शा लेकर निकले. जाम लगा था. इससे खुन्नस खाए पुलिस वालों ने उन्हें बेरहमी से पीटा. परिवार वाले उन्हें अलीगढ़ के अस्पताल लेकर गए. जहां रविवार की रात को गौरी शंकर ने दम तोड़ दिया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में एक उप-निरीक्षक और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. घटना को लेकर परिवार के साथ ही स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.


इसे भी पढ़ें-अल अक्सा मस्जिद में यहूदियों को प्रार्थना करने की इजाजत नहीं, मुस्लिम जगत के विरोध पर फैसला पलटा


 

दूसरी तरफ पुलिस इस मामले को रफा-दफा भी करने में लगी है. एक बयान दिया है, जिसमें कहा है कि गौरी शंकर दिल के मरीज थे. जाम में फंस गए. हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है. (Bulandshahr Police Rickshaw Puller)

 

लेकिन गोरखपुर कांड के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस की इस थ्योरी को खारिज कर दिया है. और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है.

बुलंदशहर की घटना ऐसे समय सामने आई है, जब गोरखपुर कांड चर्चा में बना है. कानुपर के कारोबारी मनीष गुप्ता गोरखपुर घूमने गए थे. एक होटल में ठहरे. रात को पुलिस ने चेकिंग के नाम पर उन्हें मार दिया.

काफी विवाद और संघर्ष के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का का मामला दर्ज किया. रविवार को ही दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया था. उन पर एक-एक लाख रुपये का ईनाम रखा था.

गोरखपुर मामले की जांच एसआइटी कर रही है. राजनीतिक रूप से ये हत्याकांड चर्चा में आने के बाद मुख्यमंत्री ने मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात की थी. और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया था. (Bulandshahr Police Rickshaw Puller)

बुलंदशहर घटना को लेकर पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर आती है तो वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. पुलिस परिवार के संपर्क में है. फौरीतौर पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here