द लीडर हिंदी, मुंबई। मॉनसून की बारिश मुंबई के लिए एक बार फिर आफत साबित हो रही है. बीती शाम से ही मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है तो कुछ इलाकों में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है.
यह भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, BSP करेगी ‘ब्राह्मण सम्मेलन’, इस जिलों से होगी शुरुआत ?
चेंबूर में लैंडस्लाइड के कारण 17 लोगों की मौत
भारी बारिश की वजह से मुंबई में 2 हादसे हो गए हैं. मुंबई के चेंबूर के भारत नगर इलाके में लैंडस्लाइड के कारण झुग्गियों पर बड़ी दीवार गिर गई है. इसकी चपेट में कई घर आए हैं. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड के मुताबिक, 16 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. वहां अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
विक्रोली में बारिश की वजह से ढह गया मकान
बता दें कि, मुंबई के विक्रोली में भी भारी बारिश के कारण हादसा हुआ है. बारिश की वजह से यहां एक घर गिर गया है, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. इसके अलावा मुंबई के नालासोपारा में भी सड़कें तालाब बन गई हैं. बारिश का पानी घरों और दुकानों में घुस रहा है.
यह भी पढ़ें: यूपी में इस बार नहीं निकली जाएगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ संघों से बातचीत कर लिया गया फैसला
राष्ट्रपति कोविंद ने घटना पर जताया दुख
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई की घटना पपर दुख जताया है. उन्होंने कहा, “मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में भारी बारिश के कारण हुए हादसों में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. राहत और बचाव कार्य में पूर्ण सफलता की कामना करता हूं.”
परिजनों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये
पीएम मोदी ने मुंबई के चेंबूर और विक्रोली में दीवार गिरने से लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रार्थना करता हूं कि, जो लोग घायल हुए हैं वे जल्दी स्वस्थ हो जाएं.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच केरल सरकार ने दी प्रतिबंधों में छूट, बकरीद के चलते रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें
मुंबई में दीवार गिरने से जान गंवाने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे. घायलों को 50-50 हजार दिए जाएंगे.’
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी
बता दें कि, भारी बारिश की वजह से लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं क्योंकि रेलवे ट्रैक पर पानी भरा है. पिछले 6 घंटे में मुंबई में 600 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: भारत में कौन लड़ रहा महिलाओं से युद्ध, क्या आप इससे खबरदार हैं?
बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव है. अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.
मुंबई में कहां कितनी बारिश?
मुंबई के कोलाबा में 181.5 मिलीमीटर, सांताक्रूज में 224.5 मिलीमीटर, बांद्रा में 206.5 मिलीमीटर, जुहू में 205.5 मिलीमीटर और राम मंदिर के पास 187 मिलीमीटर बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें: यूपी के 40 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 24 घंटे में मिले सिर्फ 81 नए मरीज