द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देशभर में मॉनसून की गति थोड़ी कम हुई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर पश्चिम भारत में शनिवार को आंधी के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़े: CM योगी संग PM मोदी की अहम बैठक, अयोध्या में विकास पर करेंगे समीक्षा
यूपी में शुरू हो चुकी मॉनसून की बारिश
मौसम विभाग ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार के लोगों को मॉनसून की भारी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. हालांकि बिहार और यूपी में मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है.
राजस्थान में कई जगह पर हल्की से भारी बारिश
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर हल्के से भारी बारिश दर्ज की गयी है. जबकि प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी अभी भी लोगों को परेशान कर रही है. कुछ इलाकों में मेघ गर्जन भी हो रहे हैं और आसमान में घने बादल छाये हुए हैं.
यह भी पढ़े: कमजोर पड़ी दूसरी लहर, देश में 24 घंटे में मिले 48,698 नए केस, 1183 की मौत
बिहार में भारी बारिश, उपमुख्यमंत्री के आवास में घुसा पानी
बिहार में भारी बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई शहरों में घरों में पानी घुस गया है. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के सरकारी आवास में पानी घुस गया है. पानी घुसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#WATCH | Water accumulates outside Bihar's Deputy Chief Minister Renu Devi's residence in Patna due to rain pic.twitter.com/P1cy4g7ivO
— ANI (@ANI) June 26, 2021
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और कुछ अन्य इलाकों में भारी बारिश का ऐलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी के साहा ने बताया कि, प्रदेश में जून में अब तक सामान्य से लगभग 80 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.
यह भी पढ़े: क्रांतिकारियों से जुड़ी #TheLeaderHindi की इस खबर पर 6 लाख की मानहानि का नोटिस
दिल्ली वालों को गर्मी से राहत के लिए करना होगा इंतजार
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्लीवासियों को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. यहां मॉनसून के लिए अभी कुछ और दिन इंतजार करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह तक यहां मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद दिल्ली में मुसलाधार बारिश देखने को मिली सकती है.
यह भी पढ़े: केंद्र ने ‘डेल्टा प्लस वेरिएंट’ को लेकर आठ राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए ये अहम निर्देश