द लीडर हिंदी, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी नेता और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन भेजा है. अनिल देशमुख को आज ईडी के सामने पेश होना था, लेकिन उन्होंने फिलहाल पेश होने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़े: प्रवासी मजदूरों को राहत, सभी राज्य 31 जुलाई तक लागू करें ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’
अनिल देशमुख ने कहा है कि, मैं आज ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने में असमर्थ हूं और कई बीमारियों से ग्रस्त हूं. देशमुख ने साथ ही ईडी से पहले सवालों की कॉपी देने को कहा है.
देशमुख ने खुद को संक्रमित होने का जताया डर
बता दें कि, अनिल देशमुख ने खुद को कोरोना संक्रमित होने का डर जताया है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ईडी कार्यालय में कोरोना नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं होता है.
मेरा जवाब ऑनलाइन रिकॉर्ड करे ईडी- देशमुख
अनिल देशमुख ने कहा कि, ईडी मुझे जांच से सम्बंधित सवालों की कॉपी दे, जिससे मैं बेहतर उत्तर दे सकू और मेरा जवाब ऑनलाइन रिकॉर्ड करे या ऑडियो विसुअल जिससे संभव हो. उन्होंने कहा कि, मेरी जगह मैंने ऑथराइज्ड रिप्रेजेंटेटिव अप्वॉइंट किया है, जो सभी तरह के सवालों के जवाब देने के लिए मेरी ओर से समर्थ है. मैं ऑडियो वीडियो के माध्यम से कभी भी अपना स्टेटमेंट देने के लिए उपलब्ध हूं.
यह भी पढ़े: देश में कोरोना का गिरा ग्राफ, 24 घंटे में 40 हजार से कम नए केस, 907 की मौत
इतना ही नहीं देशमुख ने कहा कि, मेरे खिलाफ लगाए गए आरोप दुर्भावना से किए गए हैं. जिन्होंने खुद गंभीर गुनाह किया है, उनके कहने पर एक राजनीतिक पार्टी के नेता पर केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधक होने की वजह से कार्रवाई कर रही है.
अभी अग्रिम जमानत की अर्जी नहीं करेंगे- देशमुख
बताया जा रहा है कि, अनिल देशमुख ने अपने लीगल टीम से कहा कि, फिलहाल कोर्ट नही जाएंगे. यानी अभी अग्रिम जमानत की अर्जी नहीं करेंगे. वह ईडी से समय लेकर अपना पक्ष रखेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.
क्या है मामला?
अनिल देशमुख को ईडी ने शनिवार को भी मनीलॉन्ड्रिंग केस में जांच के लिए उपस्थित होने का आदेश दिया था लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. उन्होंने अपने वकील को भेज कर किसी और दिन हाजिर होने की अनुमति मांग ली थी.
यह भी पढ़े: पूर्व MP वीरपाल यादव बोले, ‘पर्चा कैसे नहीं भरने दिया! हम जेल में होंगे या पर्चा भरेगा’
100 करोड़ की वसूली प्रकरण में पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोप से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के केस में देशमुख को जांच के लिए बुलाया गया था.
अधिवक्ता तरुण परमार ने देशमुख पर लगाया था आरोप
गौरतलब है कि, इससे पहले ईडी ने सोमवार को नागपुर के तरुण परमार को समन जारी कर बुलाया और करीब 4 घंटे बाद परमार ईडी दफ्तर से निकले. नागपुर के रहने वाले अधिवक्ता तरुण परमार ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत की थी और आरोप लगाया था.
और कहा था कि, उन्होंने किस तरह से मनी लॉन्ड्रिंग की है उसकी जानकारी उन्हें है साथ ही अनिल देशमुख के खिलाफ पुख़्ता सबूत भी उनके पास है. परमार ने कई दस्तावेज़ भी साझा किए है.