‘मिशन 2022’ सीएम केजरीवाल का बिजली पर निशाना…पंजाब में है आना

0
391

द लीडर हिंदी, चंडीगढ़। मिशन पंजाब पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे. आज उनकी बातों से साफ हो गया कि दिल्ली की तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी बिजली को बड़ा मुद्दा बनाकर चुनाव में उतरेगी.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण में हुआ पर्दाफाश, 13 साल के बच्चे को बताया वैक्सिनेट

बिजली के बहाने उन्होंने पंजाब की राजनीति को नया झटका दिया. उन्होंने ऐलान किया कि वो पुराने बिजली के बिल माफ कर देंगे, 24 घंटे बिजली देंगे, 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे और पंजाब सरकार से बिजली कंपनियों की सांठगांठ को साफ कर देंगे।

सीएम केजरीवाल ने सवाल उठाया कि जब दिल्ली जैसे राज्य में बिजली इतनी सस्ती है तो पंजाब में बिजली सबसे ज्यादा मंहगी क्यों है.

यह भी पढ़े: ED के सामने पेश नहीं होंगे देशमुख, कहा- ऑनलाइन रिकॉर्ड करें मेरे जवाब

आप की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी- केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पंजाब में अगर 2022 में आप की सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी. इसके साथ ही 80 फीसदी लोगों को बिजली फ्री मिलेगी. उन्होंने कहा कि, अगर आप की सरकार यहां बनती है तो पंजाब में 77 से 80 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल जीरो आएगा.

घरेलू बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे

इसके साथ ही 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी. और बिजली का बिल भी नहीं आएगी. घरेलू बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे. बता दें कि, इस बार मिशन 2022 में आम आदमी पार्टी की नजर पंजाब में है. फिलहाल आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका में है.

यह भी पढ़े:  प्रवासी मजदूरों को राहत, सभी राज्य 31 जुलाई तक लागू करें ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’

सरकार बनाने से पहले लुभावने वादे

आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने से पहले लोगों से वादे कर रही है. और पंजाब में बिजली के दाम में कटौती के साथ ही फ्री बिजली देने की बात कर रही है.

बता दें कि, साल 2022 में यूपी के साथ-साथ पंजाब में भी विधानसभा चुनाव होना है. पंजाब कांग्रेस में पहले से ही अनबन चल रही है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने अब पंजाब में चुनाव लड़ने का मन बनाया है इसके साथ ही लोगों से लोक लुभावने वादे किए.

यह भी पढ़े:  सीएम ममता का आरोप- जैन हवाला कांड के आरोप पत्र में राज्यपाल धनखड़ का नाम, राज्यपाल ने आरोपों को बताया निराधार

सीएम केजरीवाल ने बिजली के बहाने वहां की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. और कहा कि, पंजाब में सबसे ज्यादा महंगी बिजली मिल रही है. अगर यहां आप की सरकार बनती है तो लोगों को फ्री बिजली दी जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here