प्रवासी मजदूरों को राहत, सभी राज्य 31 जुलाई तक लागू करें ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों को पलायन करना पड़ा था. वहीं अब सुप्रीम कोर्ट से प्रवासी मजदूरों को राहत देने वाला एक बड़ा फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, सभी राज्य 31 जुलाई तक वन नेशन, वन राशन कार्ड लागू करें.

यह भी पढ़े: PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

असंगठित मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार करने का आदेश

इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि, केंद्र सरकार और NIC 31 जुलाई तक असंगठित मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार करें. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, राज्य मज़दूरों को मुफ्त राशन देने की योजना तैयार करें, केंद्र सरकार राशन उपलब्ध करवाए. साथ ही महामारी तक सामुदायिक रसोई जारी रहे.

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया राहत भरा फैसला

बता दें कि, इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट बेहद विस्तार से सुनवाई की थी. इस सुनवाई का मुख्य बिंदु था कि, जो असंगठित क्षेत्र के मजदूर हैं, उनका सरकार के पास कोई रिकॉर्ड नहीं होता है. इसलिए किसी आपदा की स्थिति में उन तक कोई राहत सीधे तौर पर नहीं पहुंच पाती है.

यह भी पढ़े:  देश में कोरोना का गिरा ग्राफ, 24 घंटे में 40 हजार से कम नए केस, 907 की मौत

ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने प्रवासी मजदूरों की जानकारी रखने वाले पोर्टल के लिए 21 जुलाई की समयसीमा तय कर दी है. इस पोर्टल के लिए पिछले दो साल चर्चा चल रही है. इस पोर्टल पर सभी प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन होगा और उनकी एक पहचान होगी. इससे सरकार को योजना को सभी तक पहुंचाने के लिए मदद मिलेगी.

‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ लागू करने का आदेश

इसके साथ ही वन नेशन, वन राशन कार्ड को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट ने साफ आदेश दिया है कि सभी राज्यों को 31 जुलाई तक इसे लागू करना होगा. मजदूरों और गरीबों को जो सामुदायिक रसोई के जरिए भोजन दिया जाना है वो महामारी रहने जारी रहे.

यह भी पढ़े:  सीएम ममता का आरोप- जैन हवाला कांड के आरोप पत्र में राज्यपाल धनखड़ का नाम, राज्यपाल ने आरोपों को बताया निराधार

अब तक इन 17 राज्यों में लागू है ‘वन नेशन, वन राशन’ योजना

1. आंध्र प्रदेश
2.गोवा
3.गुजरात
4.हरियाणा
5.हिमाचल प्रदेश
6.कर्नाटक
7.केरल
8.मध्य प्रदेश
9.मणिपुर
10.ओडिशा
11.पंजाबी
12.राजस्थान
13.तमिलनाडु
14.तेलंगाना
15.त्रिपुरा
16.उत्तराखंड
17.उत्तर प्रदेश

यह भी पढ़े:  ट्विटर पर बढ़ी तकरार, मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एक और FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

 

indra yadav

Related Posts

बरेली के क़ातिलाना हमले में क्यों सुनाई उम्र क़ैद की सज़ा?

द लीडर हिंदी: क़ातिलाना हमले के मामले में उम्र क़ैद की सज़ा उमूमन नहीं होती. ऐसा फ़ैसला बहुत कम केसेज़ में देखने को मिलता है. यूपी के ज़िला बरेली में…

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.