ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर PM मोदी की समीक्षा बैठक का क्या रहा नतीजा ?

0
258

दिल्ली | देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच कई बड़े शहरों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की समस्या खड़ी हो गई है हालांकि इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार लगातार पहल कर रही है. कई राज्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीजन के लिए मदद की गुहार लगाई है. अब खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री इसको लेकर हाईलेवल समीक्षा बैठक की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है, ”देश में पर्याप्त मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी ने व्यापक समीक्षा की. स्वास्थ्य, DPIIT, स्टील, सड़क परिवहन जैसे मंत्रालयों के इनपुट भी पीएम के साथ साझा किए गए. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच तालमेल सुनिश्चित किया जाए.”

यह भी पढ़े – लखनऊ के इन 17 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड संक्रमितों का इलाज

पीएम मोदी की यह समीक्षा बैठक तब हुई जब एक दिन पहले केंद्र सरकार ने 12 राज्यों को चिन्हित किया, जो कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित हैं, इनमें हाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं. केंद्र सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया था कि इन राज्यों को 20 अप्रैल, 25 अप्रैल और 30 अप्रैल को 4880 टन, 5619 टन और 6593 टन ऑक्सीजन प्रदान किया जाएगा. केंद्र ने विदेशों से भी ऑक्सीजन आयात करने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से जारी एक बयान के मुताबिक, मोदी ने देश में चिकित्सा ग्रेड की ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की विस्तार से समीक्षा की. पीएमओ के मुताबिक, इस समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, इस्पात, सड़क परिवहन व अन्य मंत्रालयों की ओर से संबंधित जानकारियां प्रधानमंत्री से साझा की गई. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रालयों के बीच आपसी समन्वय और राज्य सरकारों के साथ सहयोग सुनिश्चित करने को कहा.

यह भी पढ़े – मुंबई और गुजरात के इन मंदिर-मस्जिदों में बन गए कोविड अस्पताल, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का मंदिर प्रबंधन को धन्यवाद

बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने देश में आक्सीजन आपूर्ति की वर्तमान स्थिति और कोरोना महामारी से अत्यधिक प्रभावित 12 राज्यों में आगामी 15 दिनों में इसके अनुमानित इस्तेमाल की स्थिति की समीक्षा की.” इन राज्यों में ऑक्सीजन आपूर्ति की जिलावार स्थिति के बारे में एक विवरण प्रधानमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया. प्रधानमंत्री को बताया गया कि केंद्र व राज्यों की सरकारें लगातार संपर्क में हैं और अनुमानित मांग का ब्योरा भी उनसे साझा किया गया है. पीएमओ ने बयान में कहा कि इन 12 राज्यों को उनकी अनुमानित जरूरतों के हिसाब से ऑक्सीजन की आपूर्ति कर दी गई है.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के पास वेंटिलेटर हैं, लेकिन अभी कोई राज्य सरकार हमसे वेंटिलेटर नहीं मांग रही है. बहुत सारी राज्य सरकारों को हमने जो वेंटिलेटर दिए हैं वो अभी उन सबका भी इस्तेमाल नहीं कर पाई हैं. उनके पास वेंटिलेटर लगाने का स्थान नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी चीज की कोई कमी नहीं है. अनुभव भी पर्याप्त हो गया है. सामान भी पर्याप्त है और टेस्टिंग की सुविधा भी पर्याप्त है.

यह भी पढ़े – उत्तराखंड: एक दिन में 17 मौतें, 2402 नए केस, 74 जगह लॉक डाउन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here