सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बड़ा फैसला, पार्टी की ब्लॉक स्तरीय इकाइयों को भंग किया

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजनीति का अपना अलग ही महत्त्व है. यहां कभी भी. कुछ भी हो सकता है. जिसका एक उदाहरण रहा लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने एनडीए का दामन थामना. वहीं समाजवादी पार्टी के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था. लेकिन बहुमत न मिलने पर सरकार नहीं बन पाई थी. जिसके बाद हार का जिम्मा सपा और सुभासपा पार्टियां एक दूसरे पर लगाने लगी.इसी बीच अब खबर आ रही है कि यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर का अपनी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है.

बताया जा रहा है कि अब नई ऊर्जा के साथ नए संगठन का गठन किया जाएगा. सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ. अरविंद राजभर के हवाले से कहा गया है कि पार्टी की यूपी की सभी प्रदेश, मण्डल, जिला, विधानसभा और ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी को भंग किया जाता है.यूपी के विधानसभा चुनाव 2027 के लिए नए संगठन का गठन किया जाएगा.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद सुभासपा ने प्रदेश इकाई से लेकर ब्लॉक इकाई की समस्त कार्यकरणी को भंग कर दिया. सुभासपा ने इसकी सूचना सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सुभासपा के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष दी के निर्देशानुसार सुभासपा की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ पूर्वांचल, मध्यांचल, बुन्देलखण्ड, पश्चिमांचल के (प्रदेश,मण्डल, जिला, विधानसभा, ब्लॉक) की मुख्य इकाई के साथ समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.https://theleaderhindi.com/open-firing-on-the-highway-in-filmy-style-in-bareilly-demolition-with-bulldozers/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…