Conflict Between Leadership: उत्तर प्रदेश भाजपा के ट्विटर अकाउंट की कवर फ़ोटो से मोदी और नड्डा गायब, क्या है मायने

द लीडर हिंदी : उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां जोरों पर हैं, सत्ताधारी दल भाजपा में सब कुछ सही नजर नहीं आ रहा है. केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के बीच की तकरार अब साफ नजर आने लगी है जहां उत्तर प्रदेश भाजपा के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं की फोटो अब गायब है.

मोदी-शाह के करीबी एके शर्मा को लेकर तकरार

उत्तर प्रदेश भाजपा के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो हटा दी गई है। जबकि अन्य प्रदेशों जंहा भाजपा की सरकार है वंहा सभी जगह केंद्रीय नेताओं की खासतौर से मोदी और नड्डा की फ़ोटो लगी है। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रहा है कि मोदी-शाह के करीबी एके शर्मा को लेकर केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के बीच तकरार की स्थिति बनी हुई है।
हालांकि भाजपा के नेता व प्रवक्ता इस बात को सिरे से नकार रहे है उनका कहना है कि मुख्यमंत्री योगी का कद बढ़ने से विरोधियों में बेचैनी है जिस वजह से वह लोग अफवाह फैला रहे हैं। वहीं विपक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी की कुर्सी खतरे में है इस वजह से इस तरह की स्थितियां नजर आ रही है।
फिलहाल टि्वटर की कवर फोटो को लेकर राजनीतिक चर्चाएं काफी तेज हो गई हैं। मोदी, शाह और नड्डा के कवर फोटो से गायब होने के कई मायने हो सकते हैं या तो प्रदेश नेतृत्व यह दिखाना चाहता है की वह मोदी के साये से आगे निकल कर योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा या केंद्रीय नेतृत्व के सहयोग ना मिलने की वजह से इस तरह से प्रदेश नेतृत्व ने ऐसा कदम उठाया है।
कुछ राजनीतिक जानकारों का यह भी मानना है की केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर ही ऐसा किया गया होगा क्योंकि अधिकतर प्रदेशों में मोदी के चहरे पर ही चुनाव लड़े जा रहे है जिससे पार्टी में मोदी के अलावा प्रदेश स्तर के नेता नही उभर पा रहे।  हालांकि केंद्रीय नेतृत्व में कई बड़े नेता जैसे प्रधानमंत्री मोदी खुद उत्तर प्रदेश से ही चुनकर जाते हैं तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उत्तर प्रदेश से ही हैं ऐसे में यदि तकरार की स्थिति होती है तो भाजपा को कहीं ना कहीं नुकसान हो सकता है।

Abhinav Rastogi

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…