बीजेपी का ‘मिशन 2022’, जेपी नड्डा कल सभी राज्यों के प्रभारियों संग करेंगे बैठक

0
251

नई दिल्ली। मिशन 2022 में जीत दर्ज करने के लिए सभी पार्टियां जोरों शोरों से जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कल बीजेपी के सभी राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है.

यह भी पढ़े: समंदर में दिखेगा ‘हिन्दुस्तान’ का दम, नेवी के प्रपोजल को रक्षा मंत्रालय की मंजूरी

जेपी नड्डा करेंगे बैठक

बीजेपी के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस बैठक में कोरोना काल के दौरान बीजेपी की ओर से किये गए कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही आगे के कार्यों के लिए रणनीति बनेगी. 5 और 6 जून को होने वाली इस बैठक में सभी राज्यों के प्रभारियों से संगठन को लेकर भी बातचीत होगी.

‘मिशन 2022’ की में 5 राज्यों पर विशेष फोकस

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक का फोकस 2022 की शुरुआत में होने वाले 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर होगा. इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा व मणिपुर शामिल हैं. पंजाब को छोड़कर बाकी 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. बैठक में चुनावों को लेकर और मौजूदा हालात पर भी मंथन होगा.

यह भी पढ़े:  सावधान! कहीं आपके बच्चे को बीमार न कर दे ये ‘मॉनसून’ ?

उत्तर प्रदेश पर सबसे ज्यादा ध्यान

गौरतलब है कि, चुनाव की तैयारियों से पहले बीजेपी ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के हालात का जायजा लेने के लिए हाल ही में बीएल संतोष को भेजा था. पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष ने हाल में ही पहले देहरादून पहुंचकर संगठन की समीक्षा की और उसके बाद लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के संगठन की समीक्षा की.

आम लोगों की मदद करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता 

कोरोना के बीच पार्टी की छवि सुधारने के लिए ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता आम लोगों के बीच जाकर उनकी मदद करेंगे. कोरोना संकट के दौरान परेशान लोगों की सहायता करने का लक्ष्य रखा गया है. सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश पर ही है.

यह भी पढ़े:  करीब 3000 डॉक्टरों ने एक साथ दिया इस्तीफा: हाईकोर्ट ने कहा 24 घंटे में वापस लौटे

द लीडर हिंदी की और भी खबरों को पढ़ने के लिए आप हमें ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी फॉलो कर सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here