27 साल बाद भारत में होगा मिस वर्ल्ड 2024 की प्रतियोगिता, मुंबई बनेगा गवाह

द लीडर हिंदी : मुंबई के जियो वर्ल्ड कनेक्शन सेंटर में मिस वर्ल्ड 2023 फिनाले 9 मार्च 2024 को आयोजित किया जाएगा. भारत में ये आयोजन तकरीबन 27 सालों के बाद किया जाएगा. खबर के मुताबीक इससे पहले 1996 के बेंगलुरु में मिस वर्ल्ड का फिनाले हुआ था. 71वीं मिस वर्ल्ड पेजेंट प्रतियोगिता का आगाज 20 फरवरी को हो चुका है. इस कड़ी में दुनियाभर से 120 प्रतिभागी मिस वर्ल्ड में हिस्सा लेने के लिए पहले ही भारत आ चुके हैं. शनिवार, 9 मार्च को 71वें मिस वर्ल्ड 2024 का विजेता का ऐलान होगा.

अब इस बार Miss India 2022 में सिनी शेट्टी भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.बता दें सिनी शेट्टी मुंबई में पढ़ीं हुई हैं और वो अभी केवल 22 साल की हैं और सिनी ने अकाउंट और फाइनेंस से ग्रेजुएट भी हैं. एक वक्त ऐसा भी था जब सिनी की माता हेमा शेट्टी ये बिलकुल नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी पढ़ाई से फोकस साइड करके मॉडलिंग के वर्ल्ड में कदम रखे. हर मां की तरह सिनी की माता भी बेटी को एक सिक्योर्ड जॉब करते हुए देखना चाहती थी.

सिनी की मां हेमा शेट्टी ने कहा कि “ये हमारे लिए एक इमोशनल मोमेंट है. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सिनी ने कड़ी मेहनत की है. अभी से नहीं छोटे से ही सिनी को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज करने का बहुत शौख था. सिनी पढ़ाई में भी बहुत ही ज्यादा तेज तर्रार हैं. ज्यादातर उसे 90% के ऊपर ही नंबर मिलते थे.

सिनी को बचपन से डांस का भी बहुत ही ज्यादा शौख था. महज 4 साल की उम्र से ही वो भरतनाट्यम सीख रही थी और क्लासिकल के साथ साथ बॉलीवुड के सोंग्स में भी अच्छा परफॉर्म करती है. मिली जानकारी के मुताबीक इस खास मौके पर इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा वहां बतौर जज मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/now-air-travel-will-be-cheaper-than-rajdhani-express-fly-to-these-5-different-districts-of-up/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.