Manipur Election : बीजेपी उम्मीदवार के घर पर अमित शाह ने खाया खाना, असम और मणिपुर के सीएम रहे मौजूद

0
289

द लीडर। चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए नेता जनता को लुभाने के लिए कुछ भी कर रहे हैं. मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के तहत मतदान 5 मार्च को होगा. प्रचार का शोर 3 मार्च को थम जाएगा.


यह भी पढ़ें: अमित शाह बोले- अगर किसी मुस्लिम परिवार को फ्री राशन, गैस कनेक्शन और घर ना मिला तो गलत हो जाएगा ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारा

 

लेकिन उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर पहुंचे. यहां के थौबल में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के घर खाना खाया. अमित शाह के साथ इस दौरान मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.

मणिपुर में फिलहाल बीजेपी की सरकार है

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण में 28 फरवरी को वोटिंग हुई. दूसरे चरण में 5 मार्च को वोटिंग होगी. मणिपुर विधानसभा में 60 सीटें हैं और यहां फिलहाल बीजेपी की सरकार है.

मणिपुर विधानसभा का कार्यकाल 19 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. वहीं, थौबल विधानसभा सीट की बात करें तो यह कांग्रेस का गढ़ रही है. पिछले तीन विधानसभा चुनावों में यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें:  शब-ए-मेराज के रोज़ फिलिस्तिनियों पर इज़राइली सेना ने फिर ढहाया ज़ुल्म-दुनिया की ख़ामोशी पर हैरानी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here