वरुण गांधी को ‘मोदी टीम’ में नहीं मिली जगह, मेनका गांधी ने PM मोदी के लिए कही ये बात

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार और फेरबदल हो गया है. पीएम मोदी की नई टीम ने अपना कार्यभार भी संभाल लिया है. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, कैबिनेट विस्तार में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी को भी जगह मिल सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब मेनका गांधी का बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव का CM योगी पर वार, पप्पू यादव को दिया जबाव, कहा- जल्द यूपी में दिखेगा बदलाव

दो दिवसीय सुल्तानपुर दौरे के दौरान मेनका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम 600-650 के करीब सांसद हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री कितनों को जगह दे सकते हैं. जिन्हें जगह मिली वो सही है.

मेनका गांधी और वरुण गांधी को मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान मेनका गांधी के पास बाल-विकास मंत्रालय था. लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. यूपी में अगले साल के शुरुआत में विधानसभा चुनाव है.

यह भी पढ़ें:   अब 2 शिफ्ट में काम करेंगे रेलवे के ऑफिस स्टाफ, नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का निर्देश

ऐसे में यूपी कोटे से सात नेताओं को मंत्री पद दिया गया है. लेकिन मेनका गांधी या वरुण गांधी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली.

मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी पर सबसे ज्यादा जोर

उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं और यह चुनाव बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण है इसीलिए मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई. इस विस्तार में चुनाव से पहले जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई.

यह भी पढ़ें:   बिहार में बाढ़ से हाहाकार, कई गांवों पर मंडराया खतरा, पलायन जारी

यूपी के जिन सात मंत्रियों को शामिल किया गया है उनके चयन में जातिगत समीकरण को साधते हुए अगले साल के शुरू में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव को भी ध्यान में रखा गया है.

राज्य से जो नए केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं उनमें से तीन का संबंध पिछड़े वर्ग, तीन का दलित समूह है जबकि एक ब्राह्मण समुदाय से है. इन सात चेहरों में से केवल एक सहयोगी दल का है और शेष बीजेपी के ही सांसद हैं.

यह भी पढ़ें:   ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली से की मुलाकात, तेज़ हुईं सियासी अटकलें

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…