अखिलेश यादव का CM योगी पर वार, पप्पू यादव को दिया जबाव, कहा- जल्द यूपी में दिखेगा बदलाव

0
212

द लीडर हिंदी, लखनऊ। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव से पहले नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा पर अब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मसले पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है.

यह भी पढ़ें: अब 2 शिफ्ट में काम करेंगे रेलवे के ऑफिस स्टाफ, नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का निर्देश

चुनावी हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है, बीजेपी की सरकार को जनता ही सबक सिखाएगी.

पप्पू यादव को अखिलेश यादव का जवाब

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पप्पू यादव के तंज पर भी जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि, हां, हमसे ना हो पाएगा. लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है, यूपी में जल्द ही बदलाव की लहर चलेगी.

यह भी पढ़ें:  बिहार में बाढ़ से हाहाकार, कई गांवों पर मंडराया खतरा, पलायन जारी

पप्पू ने अखिलेश यादव पर साधा था निशाना

बता दें कि, शुक्रवार को जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने ट्वीट कर अखिलेश पर निशाना साधा था. पप्पू यादव ने लिखा था कि, बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष! इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो BJP वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता! एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं.

प्रदेश सरकार पर बरसे अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि, माताप्रसाद पांडेय जी को नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के गुंडों का सामना करना पड़ा. लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी बहन की गलती सिर्फ यही थी कि वो समर्थक थी.

यह भी पढ़ें:  ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली से की मुलाकात, तेज़ हुईं सियासी अटकलें

सीएम बताएं कि, आखिर गुंडों को खुली छूट किसने दी- अखिलेश

मुख्यमंत्री जी बताएं कि, आखिर गुंडों को खुली छूट किसने दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का नकाब उतर गया है, प्रशासन को इस घटना की भरपाई करनी चाहिए. जो भी हिंसा हुई है, ये मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ है, मुख्यमंत्री खुद गुंडों को बढ़ावा दे रहे हैं.

मुख्यमंत्री सिर्फ अपनी कुर्सी बचा रहे- अखिलेश

जल्द ही उत्तर प्रदेश से इनका सफाया हो जाएगा. समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि, इन लोगों को जनता ने हरा दिया है, सिर्फ मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  देशभर के कई शहरों में वैक्सीन की किल्लत, मुंबई में कहीं भी नहीं लग रहा टीका

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में बीते दिन ब्लॉक प्रमुख चुनावों को लेकर नामांकन किया जा रहा था. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जमकर हिंसा हुई है. सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत अन्य जिलों में गोलीबारी, हिंसा, तोड़फोड़ दर्ज हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here