BJP की 80 सीट जीतने के पीछे चुनाव आयोग का हाथ- बंगाल विधानसभा में ममता ने दिया चर्चित बयान

0
256

दिल्ली | कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच तीसरी बार पश्चिम बंगाल की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यानी शनिवार को विधानसभा से केंद्र पर जमकर हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने पिछले छह महीने में कोई काम नहीं किया। मोदी के मंत्री पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के इरादे से रोजाना बंगाल आते थे, यहां विकास करने की नीयत से नहीं। साथ ही ममता ने देश भर निशुल्क टीकाकरण कराए जाने की मांग की। वहीं, विपक्षी भाजपा विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया।

कहा- चुनाव नहीं करता मदद तो 30 सीटें भी नहीं जीत पाती भाजपा

ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग में सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, ”मैं चुनौती दे सकती हूं कि अगर निर्वाचन आयोग ने सीधे-सीधे उनकी मदद न की होती तो वे (भाजपा) 30 सीटें भी नहीं जीत पाते। इस चुनाव में निर्वाचन आयोग के सामने कुछ स्थानों पर छेड़छाड़ हुई।”

यह भी पढ़े – कोरोना के इलाज में DRDO की दवा का होगा इमरजेंसी इस्तेमाल, DGCI ने दी मंजूरी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि देश में कोविड-19 संकट केंद्र के पिछले छह महीनों में कोई काम न करने का नतीजा है क्योंकि केंद्रीय मंत्री और नेता बंगाल पर कब्जा करने के लिए रोज राज्य में आ रहे थे।  उन्होंने कहा कि बंगाल में दोहरे-इंजन वाली सरकार बनाने के लिए उन्होंने भारत को बर्बादी की कगार पर धकेल दिया। पिछले छह महीनों में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया और वे बंगाल पर कब्जा जमाने के लिए रोज यहां आते थे।

यह भी पढ़े – जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए – राहुल गाँधी का PM पर वार

ममता का आरोप, भाजपा नहीं जीत पाई, तो भड़का रही हिंसा

सांप्रदायिक उकसावे वाली गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा चुनाव जीतने में नाकाम रहने के बाद हिंसा भड़का रही थी। उन्होंने दावा किया कि अब वे (भाजपा) जनादेश को स्वीकार नहीं कर सकते और फर्जी वीडियो पोस्ट करके हिंसा भड़का रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को हिंसा और सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय बलों के कर्मी आरटी-पीसीआर कोविड-19 जांच कराए बिना चुनावों के दौरान राज्य में तैनात थे, जिससे यह संक्रमण फैला।

ममता की मांग- पूरे देश में एक वैक्सीन कार्यक्रम हो

बंगाल विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के लिए 30 हजार करोड़ रुपये कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में एक वैक्सीन कार्यक्रम होना चाहिए। सभी का टीकाकरण केंद्र सरकार की प्राथमिकता होना चाहिए था, लेकिन वह नए संसद भवन, प्रधानमंत्री के आवास आदि पर 50,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही हैं।

 

यह भी पढ़े – पीएम मोदी ने 4 राज्यों के CM से जाना कोरोना की स्थिति का हाल: दिए यह सुझाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here