CM योगी का बड़ा बयान: प्रदेश के 61 जनपदों के लिए ऑक्सीजन प्लांट को मिली मंजूरी

0
230

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में इंटिग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि “मुरादाबाद मंडल में आठ नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं। यहां तीन ऑक्सीजन प्लांट पहले से स्वीकृत हैं।” मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम केयर फंड से प्रदेश के 61 जनपदों में ऑक्सीजन प्लांट बनाने की तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार से मुरादाबाद मंडल में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़े – BJP की 80 सीट जीतने के पीछे चुनाव आयोग का हाथ- बंगाल विधानसभा में ममता ने दिया चर्चित बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मुरादाबाद और बरेली जिले के दौरे पर निकले। पहले मुरादाबाद पहुंचकर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में बने कोविड19 कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। अफसरों से उन्होंने इस बारे में जानकारी ली और उनको महामारी से निपटने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री मुरादाबाद के मनोहरपुर गांव पहुंचे।

वहां उन्होंने कोरोना संक्रमित ग्रामीण से सेहत का हालचाल लिया। सीएम का मनोहरपुर गांव का दौरा अचानक ही तय हुआ। अफसरों के साथ बैठक के दौरान बने कार्यक्रम के बाद तुरंत मनोहरपुर गांव की साफ-सफाई की गई। इस गांव में चार कोरोना संक्रमित हैं जिनमें से एक सुंदर सिंह के घर के पास सीएम गए और उनका हाल जाना।

यह भी पढ़े – जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली ना जाए – राहुल गाँधी का PM पर वार

मुरादााद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से पीड़ित मरीजों का हर तरह से इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से मुरादाबाद मंडल में 11 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। सोमवार से 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों का टीकाकरण भी शुरू कर दिया जाएगा। बरेली में भी कलेक्ट्रेट सभागार में बने इंटिग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे और वहां अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक होगी।

यह भी पढ़े – कोरोना के इलाज में DRDO की दवा का होगा इमरजेंसी इस्तेमाल, DGCI ने दी मंजूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here