महाराष्ट्र। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 63 हजार 294 नए कोरोना मरीज मिले हैं. दुनिया में कहीं भी इतने केस नहीं दर्ज हुए. अमेरिका, फ्रांस और ब्राजील जैसे देश भी अब महाराष्ट्र से पीछे हो गए हैं. राज्य में कोरोना की रफ्तार तेजी से फैल रही है. जिसको लेकर सरकार भी चिंतित है.
अब राज्य पर लटकी लॉकडाउन की तलवार
महाराष्ट्र में बेकाबू होते हालात को लेकर अब राज्य पर लॉकडाउन की तलवार लटकी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी राज्य में तेज़ी से अस्पतालों में भरते जा रहे बेड्स को लेकर चिंता व्यक्त की. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, नए केस के मामले में महाराष्ट्र दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच चुका है. महाराष्ट्र ने अमेरिका, फ्रांस और ब्राजील को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़े : अब छोटे शहरों में तेजी से फैल रहा कोरोना, इन राज्यों में बढ़ा खतरा
महाराष्ट्र में लगभग 75 फीसदी बेड्स फुल
बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र राज्य में लगभग 75 फीसदी बेड्स भर चुके हैं, जबकि 67000 ऑक्सीजन बेड्स में से 40 फीसदी बेड्स भर चुके हैं. राज्य में करीब 11 से 12 जिले ऐसे हैं, जहां पर बेड्स ही नहीं बचे हैं. हालात ये हैं कि नंदूरबार में रेलवे बोगी में आईसोलेशन बेड्स तैयार किए गए हैं.
राज्य में 1.7 प्रतिशत मृत्यु दर
भारत के सबसे ज्यादा प्रभावित इस राज्य में मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है. कुल एक्टिव पेशेंट अब 5 लाख 65 हजार 587 हो चुके हैं. मुंबई में पिछले 20 दिन में 1 लाख 54 हजार 300 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यहां औसतन 7,715 लोग हर रोज कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. मुंबई में एक्टिव पेशेंट की संख्या 67,092 हो गई है.
यह भी पढ़े : #CORONA: अखिलेश का तंज़, कहा इस अस्पताल को तो कोरोना के लिए खोल दें सरकार
बता दें कि, भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या हर दिन के साथ बढ़ती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कुल 1,68,912 नए केस दर्ज किए गए. जबकि 904 लोगों की मौत हुई है. जो अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, अगर यही रफ्तार रही तो देश जल्द ही हर रोज़ दो लाख तक मामले दर्ज करने लगेगा.
24 घंटे में 60 हजार से ज्यादा नए केस
इस वक्त सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां बीते दिन 60 हज़ार से अधिक केस दर्ज किए गए. महाराष्ट्र में तो हर दिन 50 हज़ार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अगर अन्य राज्यों की ओर नज़र दौड़ाएं तो इस वक्त हर प्रदेश की हालत खस्ता नजर आ रही है. दिल्ली, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक जैसे राज्य हर दिन अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. चिंता की बात ये है कि छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य भी हर दिन दस हजार से अधिक मामले रिपोर्ट कर रहा है.
यह भी पढ़े : देश में कोरोना से भयावह स्थिति, 24 घंटे में 1,68,912 नए केस, 904 लोगों की मौत
महाराष्ट्र – 63294
उत्तर प्रदेश – 15276
दिल्ली – 10774
छत्तीसगढ़ – 10521
कर्नाटक – 10250
बीते दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की कोविड टास्क फोर्स के साथ मीटिंग की. टास्क फोर्स ने राज्य में कम से कम 14 दिन और 21 दिन तक का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है. हालांकि, अभी इसपर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. लेकिन राज्य के जिस तरह के हालात हैं, उस हिसाब से महाराष्ट्र ऐसे ही लॉकडाउन की ओर बढ़ते दिख रहा है.
यह भी पढ़े : कुम्भ: अखाड़ों के साथ पूर्व नेपाल नरेश ने भी किया शाही स्नान