लखनऊ। कोरोना वायरस ने यूपी में हाहाकार मचा रखा है. जिससे राज्य की राजधानी लखनऊ भी अछूती नहीं है. वहीं लोग न सिर्फ अस्पताल बल्कि कोरोना वैक्सीनेशन, दवाइयों, ऑक्सीजन के साथ तमाम चीजों को लेकर इधर उधर भटक रहे हैं. लेकिन अब आपको भटकने की जरूरत नहीं है आप इन नम्बर पर कॉल करके मदद मांग सकते है.
यह भी पढ़े: #CoronaVirus: दिल्ली में कोरोना संकट, अब सिर्फ इतने ही ICU बेड्स बचे !
ये टीमें कर रही कोरोना की जांच
बता दें कि, यूपी की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के स्तर पर एमएमजी और कंबाइंड जिला अस्पताल समेत 15 स्थायी बूथ, 6 मोबाइल बूथ और 6 मोबाइल टीमें कोरोना की जांच कर रही हैं. हालांकि कोरोना के कहर और स्टाफ की कमी को देखते हुए अधिकतर निजी लैब ने होम सैंपलिंग सर्विस बंद कर दी है.
यह भी पढ़े: घातक हुआ कोरोना, देश में 24 घंटे में ढाई लाख के पार नए मामले, 1761 ने तोड़ा दम
यही नहीं, लखनऊ में सरकारी स्तर पर 52 बूथों पर स्टॉक है. जबकि निजी अस्पतालों में वैक्सीन की किल्लत देखने को मिल रही है.
इन नंबर्स पर मिलेगी मदद
1. रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए आप एडीएम और सिटी मैजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह से 073328816 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
2. अस्पतालों में बेड के लिए कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फोन नंबर 0120-2965798, 120-2965799, 120-2965757, 120-2965758, 120-2829040, 120-4186453, 8826737248, 9910426374 से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आईएमए ने वॉट्सऐप नंबर 9999081239 जारी किया है, जो कि सुबह 9 से रात 9 बजे तक अपनी सेवाएं देता है.
यह भी पढ़े: मस्जिद में घुसकर एक ही परिवार के आठ लाेगों की गोलियों से भूनकर हत्या
3. लखनऊ के कोविड कमांड कंट्रोल रूम का नंबर 0522-4523000, 0522-2610145 है. जबकि कोविड से जुड़ी शिकायत के लिए 9918001558, 9918001519, 9918001450 और 9918001704 नंबर हैं. यही नहीं, डॉक्टरी परामर्श के लिए हेलो डॉक्टर सेवा के तहत आप 0522-3515700 पर संपर्क कर सकते हैं.
4. कोरोना संक्रमण जांच और इलाज में दिक्कत होने पर कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फोन नंबर के साथ सीएमओ-9454455188 और डीएम-8527240100 से संपर्क कर सकते हैं.
5. लखनऊ में प्लाज्मा के लिए केजीएमयू, लोहिया और पीजीआई तीन केंद्र हैं. हालांकि पीजीआई और लोहिया में सिर्फ वहीं के मरीजों को प्लाज्मा मिल रहा है, लेकिन केजीएमयू दूसरे अस्पतालों के मरीजों को भी प्लाज्मा दे रहा है.
इसके लिए आपको अस्पताल का रेफ्रेंस लेटर और एक डोनर लाना जरूरी है.
यह भी पढ़े: CORONA: राहुल प्रियंका ने मज़दूरों के पलायन पर केंद्र पर साधा निशाना कहा नगद दें पैसे