घातक हुआ कोरोना, देश में 24 घंटे में ढाई लाख के पार नए मामले, 1761 ने तोड़ा दम

0
232

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमितों के साथ-साथ मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप बरकरार है. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के दो लाख 59 हजार 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़े: मस्जिद में घुसकर एक ही परिवार के आठ लाेगों की गोलियों से भूनकर हत्या

वहीं कुल 1761 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं. देश में अब एक्टिव केस की कुल संख्या बढ़कर 20 लाख 31 हजार 977 हो गई है.

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले- एक करोड़ 53 लाख 21 हजार 89
कुल रिकवरी- एक करोड़ 31 लाख आठ हजार 582
कुल मौत- एक लाख 80 हजार 530
कुल एक्टिव केस- बीस लाख 31 हजार 977
कुल टीकाकरण- 12 करोड़ 71 लाख 29 हजार 113

यह भी पढ़े: CORONA: राहुल प्रियंका ने मज़दूरों के पलायन पर केंद्र पर साधा निशाना कहा नगद दें पैसे

वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे पीएम 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26 करोड़ 94 लाख 14 हजार 35 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख 19 हजार 486 सैंपल कल टेस्ट किए गए.  इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे अधिक मौत

देश में कोरोना वायरस के कुल मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए है.  बता दें, संक्रमण के मामले डेढ़ करोड़ से अधिक होने में महज 15 दिन का वक्त लगा है. वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें हुई है.

यह भी पढ़े: किसान आंदोलन : संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, ऑपरेशन क्लीन का जवाब ऑपरेशन शक्ति से देंगे

बीते 24 घंटों में हुई 1,716 नई मौतों में से महाराष्ट्र में 351, दिल्ली में 240, छत्तीसगढ़ में 175, उत्तर प्रदेश में 167, कर्नाटक में 146, गुजरात समें 117, पंजाब में 83, मध्य प्रदेश में 79, राजस्थान में 53, झारखंड में 46, तमिलनाडु में 44, बिहार में 41, पश्चिम बंगाल में 38 और हरियाणा में 33 लोगों की जान गई है.

दिल्ली में आए 23 हजार 686 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 23 हजार 686 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कल 21 हजार 500 लोग ठीक भी हुए. हालांकि कल इस वायरस से 240 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद अबतक 12 हजार 361 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में फिलहाल 76 हजार 887 लोगों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े: दून में जांच बंद फिर भी 2160 नए केस, 24 की मौत, सरकार ने कहा व्यवस्था चौकस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here