
द लीडर। बिहार के पटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रसोई गैस सिलेंडर में शराब पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कदम घाट के पास मौके पर छापा मारा और आरोपी भूषण राय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सिलेंडर के आधार वाले हिस्से को चौकोर आकार में काटकर अंदर रखी करीब 50 लीटर शराब को भी जब्त कर लिया।
सिलेंडर में छिपाकर लाई जा रही थी शराब
पीरहबोर थाना क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर में छिपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने सोनपुर निवासी शराब तस्कर भूषण कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से 44 लीटर देसी शराब बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें: आज के दिन हुआ था जलियांवाला बाग नरसंहार, इस तरह लिया गया बदला
पुलिस व अन्य एजेंसियों की पकड़ से बचने के लिए तस्कर ने शराब तस्करी के लिए नया तरीका ईजाद किया था। उसने शराब गैस सिलेंडर में छिपा रखी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने शराब तस्करी की सूचना पर की कार्रवाई
पीरहबोर थाना प्रभारी सबीह उल हक ने बताया कि, पुलिस को कदम घाट पर शराब की तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस तस्करों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान सोनपुर से आई एक नाव से एक संदिग्ध शख्स कदम घाट पर उतरा। उसने बोरे में गैस सिलेंडर रखी थी। शक होने पर पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर की जांच की तो चौक गई।
सिलेंडर के पिछले हिस्से में ढक्कन लगाकर उसमें शराब से भरी कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक की बोतलें रखी हुई थीं। सिलेंडर में दो लीटर क्षमता वाली सात बोतलें मिलीं। वहीं, बोरे से 200 मिली लीटर के 100 और झोले से 50 देसी शराब के पाउच भी बरामद किए गए।
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई
शराब तस्करी व पीने वालों के खिलाफ दीघा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इससे पहले दीघा थाना पुलिस ने टेम्पो से शराब तस्करी करने वाले एक तस्कर सहित कुल आठ लोगों को दबोचा है। इसमें छह लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उनके पास से शराब भी बरामद की गई है।
दीघा थाना प्रभारी राज कुमार पांडेय ने बताया कि, 11 अप्रैल को पुलिस की टीम ने इलाके से टेंपो से शराब तस्करी कर रहे एक तस्कर को दबोचा। उसकी पहचान रामजीचक निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से 250 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। अन्य मामले में तीन लीटर शराब के साथ दीघा के पन्नु मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: सऊदी रमजान चैरिटी अभियान: 48 घंटों में जुटे 7 करोड़ 90 लाख डॉलर