कुमार विश्वास नें दिल्ली के CM केजरीवाल को बताया आतंकी तो आप प्रमुख ने दिया यह जवाब : पंजाब की सियासत में उबाल

0
562

द लीडर | पंजाब विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन का वक्त रह गया है लेकिन राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है. इन दिनों आम आजमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कुमार विश्वास के दावे ने सूबे की सियासत के तापमान को और बढ़ा दिया है. अब इस विवाद में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भी एंट्री हो गई है. सीएम चन्नी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर डाली है.

चन्नी ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के नोटिस की एक प्रति साझा की जिसमें कुमार विश्वास के बयानों के प्रसारण पर प्रतिबंध वापस लेने का फैसला लिया गया था. बता दें कि चुनाव अधिकारी की तरफ से राजनीतिक दलों और मीडिया घरानों को कुमार विश्वास के बयान का वीडियो क्लिप नहीं चलाने के लिए आदेश जारी किया था. जिसे पंजाब सीईओ कार्यालय ने घंटों के भीतर ही वापस ले लिया था.


यह भी पढ़े –यूपी सरकार ने CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ वसूली नोटिस लिया वापस


मैं एक स्वीट आतंकी हूँ 

खालिस्तान समर्थक कहे जाने पर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने विरोधियों पर पलटवार किया है. पंजाब के बठिंडा में केजरीवाल ने कहा कि मैं स्वीट आतंकी हूं. जो लोगों के लिए अस्पताल-स्कूल बनाकर देता है. बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है. केजरीवाल ने खुद को शहीद-ए-आजम भगत सिंह का चेला बताया. केजरी बोले कि 100 साल पहले अंग्रेजों ने उन्हें आतंकवादी कहा था. 100 साल बाद इतिहास खुद को दोहरा रहा है. आज उनके सबसे बड़े चेले को आतंकवादी कहा जा रहा है.

10 साल से इनकी सिक्योरिटी क्या कर रही थी? केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मोदी जी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के 2 टुकड़े करने की योजना बना रहा है और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. ये हो सकता है क्या? यह तो मजाक है, इसका मतलब है कि मैं बहुत बड़ा आतंकवादी हो गया. 10 साल में 3 साल कांग्रेस सरकार थी, 7 साल से भाजपा सरकार है. इतने सालों में इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी और ये लोग सो रहे थे क्या.

कुमार विश्वास को मिल सकती है सुरक्षा

दरअसल, कुमार विश्वास ने एएनआई से बात करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह कदम उठाया गया है. समीक्षा करने के बाद और खुफिया सूचनाओं के आधार पर खतरे का आकलन करते हुए उन्हें सुरक्षा दी जा सकती है. विश्वास ने केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि ‘अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मुझे पंजाब का सीएम बनना है या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा.’

सबूत पेश करने का किया दावा

कुमार विश्वास की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए पंजाब सहप्रभारी राघव चड्‌ढा ने इसे प्रोपोगंडा करार दिया. इसके जवाब में विश्वास ने कहा कि, ‘अगर औकात है तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) पेश करते हैं. देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है. किसी भी चैनल पर आ जाएं, या किसी भी चौराहे पर.’

सभी आपस में करते हैं कॉन्फ्रेंस कॉल: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ‘पिछले कुछ दिनों से मोदी जी, राहुल गांधी, कैप्टन अमरिंदर सिंह चरणजीत सिंह चन्नी और सुखबीर सिंह बादल सब इकट्ठे हो गए हैं. ये भगवंत मान को सीएम बनने से रोकना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘ऐसा लगता है कि सभी रात में बैठकर कॉन्फ्रेंस कॉल करते हैं कि एक ही भाषा बोलनी है. ये लोग एक-दूसरे के खिलाफ नहीं बोलते, सिर्फ हमें गालियां देते हैं.’

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here