प. बंगाल में पोस्टर विवाद : ममता बनर्जी को बनाया ‘मां दुर्गा’ और पीएम मोदी को ‘महिषासुर’… भाजपा नेता बोले- सनातन धर्म का अपमान

0
379

द लीडर। उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे है। वहीं उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो चुका है। वहीं मणिपुर और पंजाब में भी चुनाव होने वाले हैं। चुनावों को लेकर सभी दलों के दिग्गज नेता प्रचार प्रसार में जुटे है। लेकिन इस बीच पीएम मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक पोस्टर सुर्खियां बटोर रहा है। वो इसलिए क्योंकि इस पोस्टर में ममता को मां दुर्गा और पीएम मोदी को महिषासुर दर्शाया गया है।

पोस्टर को लेकर विवाद

पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ममता बनर्जी को ‘माँ दुर्गा’ और पीएम नरेंद्र मोदी को ‘महिषासुर’ के रूप में दर्शाने वाले एक पोस्टर ने सूबे में विवाद खड़ा कर दिया है।


यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल : भाजपा सांसद बोले- दिल्ली में मौलवियों को हर महीने 15,000 की तनख्वाह लेकिन…

 

भाजपा के एक नेता ने इसे पीएम मोदी और सनातन धर्म का अपमान करार देते हुए कहा है कि, पार्टी इस मामले को लेकर निर्वाचन आयोग से संपर्क करेगी। पोस्टर पश्चिम बंगाल जिले के मिदनापुर में लगा हुआ था। TMC नेता अनिमा साहा इस जिले के वार्ड नंबर 1 से पार्टी की प्रत्याशी हैं।

ममता बनर्जी मां ‘दुर्गा’ और पीएम मोदी महिषासुर

पोस्टर में ममता बनर्जी को मां ‘दुर्गा’ के रूप में दर्शाया गया है, जबकि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को महिषासुर के रूप में दिखाया गया है।

पौराणिक कथाओं में एक दानव है महिषासुर

हिंदू पौराणिक कथाओं में महिषासुर एक दानव है। पोस्टर में अन्य विपक्षी दलों को भी बकरियों के रूप में दर्शाया गया है, जिसमें लिखा है कि ‘यदि किसी और ने उन्हें (विपक्षी दलों) को वोट दिया, तो उनकी बलि दे दी जाएगी।’ इससे मिदनापुर जिले में सियासी बवाल मचा हुआ है।

निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी भाजपा

स्थानीय भाजपा नेता विपुल आचार्य ने कहा है कि, नेताओं को देवता के रूप में चित्रित करना सनातन धर्म का तिरस्कार है। उन्होंने कहा कि, यह देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का भी अपमान है।

विपुल आचार्य ने कहा कि, भाजपा इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से करेगी। इस बीच, TMC नेता अनिमा साहा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि यह पोस्टर किसने लगाया है। अनिमा साहा ने कहा कि, ‘यदि मुझे इस बारे में पता होता तो मैं कभी भी इस प्रकार के पोस्टर इलाके में नहीं लगने देती।’


यह भी पढ़ें:  अखिलेश यादव ने माधवगढ़ में सपा उम्मीदवार के लिए मांगे वोट : कहा- गठबंधन की होगी जीत, भाजपा के बूथों पर नाचेंगे भूत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here