जानिए 18-19 फरवरी को पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों का मौसम कैसा रहेगा

0
86

द लीडर हिंदी : फरवरी का महीना आते ही मौसम में काफी बदलाव देखा गया. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच खिली धूम के कारण लोगों को राहत मिली. तो वही 19 फरवरी को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बदलेगा और पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के आसार जाताए जा रहे है.

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिले सकती है.इसके साथ ही उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा. एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी से पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी .

18 फरवरी को यह गति पकड़ेगा जबकि 19 फरवरी को चक्रवाती परिसंचरण के शीर्ष पर रहने की संभावना है.बात करे ठंड की तो एक बार फिर वृद्धि देखने को मिल सकती है. ठंड बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.हालांकि अभी दिन के साथ अब रात का तापमान भी सामान्य है.

वही बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री के साथ सामान्य रहा. ऐसे ही पंतनगर का अधिकतम तापमान भी एक डिग्री के इजाफे के साथ 25.7, मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 17.2 और नई टिहरी का अधिकतम तापमान दो डिग्री इजाफे के साथ 17.4 डिग्री रहा.

अगर मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 17 फरवरी से एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों पर नजर आएगा.इसके असर से, उत्तर पश्चिम के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर 17 से 22 फरवरी तक देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबीक 16-17 फरवरी को प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहेगा. जबकि 18-19 फरवरी को भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना है.वही 18 फरवरी को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.