तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, जबर्दस्त विस्फोट से मकान जमींदोज

0
50

लीडर हिंदी : दक्षिण भारत के तमिलनाडु के विरुधुनगर में शनिवार को पटाखा फैक्टरी में बड़ा विस्फोट हुआ. हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हुए हैं.पुलिस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है. यह घटना वेम्बकोट्टई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक स्थान में हुई.

वही गंभीर रूप से घायल लोगों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस मकान में पटाखा फैक्ट्री चल रहा था, वह जमींदोज हो गया.वही शुरुआत जांच में फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग रूम में विस्फोट होने की जानकारी सामने आई है. विस्फोट इतना भयानक था कि में फैक्ट्री के आस पास स्थित चार इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने घटना की जानकारी दी.

इस भीषण हादसे पर पुलिस ने कहा कि मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है. शुरुआत जांच में पता चला है कि मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. और ज्यादा जानकारी का इंतजार है.फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

आपको बता दें तमिलनाडु में पटाखे का बहुत बड़ा उद्योग है. बिना सरकारी अनुमति के प्रदेश में कई अवैध फैक्ट्रियां संचालित हो रही है.वही फैक्ट्रियों में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होते और मजदूर हर पल अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं.पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है. वही राहत बचाव अभियान जारी है.

घटना की सूचना म‍िलते ही मौके पर फायर टेंडर और आपातकालीन सेवाओं को रवाना कर द‍िया गया था. वहीं, स्‍थानीय पुल‍िस और प्रशासन भी हादसा स्‍थल पर बचाव कार्य में जुटा है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सभी घायलों को फिलहाल शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है.