बरेली में आंवला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर्राज्यीय वाहन चोर का किया भंडाफोड, 8 गिरफ्तार

0
41

द लीडर हिंदी : वाहन चोरी के बढ़ते मामलों के बीच यूपी की बरेली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए 20 बाइकें और दो लोडर वाहन बरामद किए हैं. साथ ही 11 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो बरेली समेत आसपास के जिलों में लंबे समय से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

बतादें बरेली में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही थी. शहर से लेकर देहात तक कई घटनाएं तो सीसीटीवी में कैद भी हो गई, लेकिन बावजूद इसके शातिर चोर पकड़े नहीं जा रहे थे. जो पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा था. एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इसे लेकर एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों को ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ने का जिम्मा सौंपा तो थानों की पुलिस भी बाइक चोरों को लेकर अलर्ट हो गई. आखिरकार आंवला और फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए 11 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इनसे चोरी की 20 बाइकें, एक पिकअप और एक टैंपू बरामद हुआ है. पहले आप देखिए कि मामले में एसपी देहात मुकेश चंद मिश्रा ने क्या जानकारी दी. फिर आपको बाइक लिफ्टर गैंग में शामिल शातिरों से रूबरू कराएंगे. साथ ही ये भी बताएंगे कि शातिरों ने कहां-कहां वारदात को अंजाम दिया.

आंवला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गिरोह का सरगना राकेश निवासी कुवरगंज बदायूं है. जबकि गैंग में राकेश, यशपाल, प्रदीप, अजीत निवासी सिविल लाइंस बदायूं और दयाशंकर निवासी मीरगंज, अवधेश सिंह निवासी सुभाषनगर, मुनीश पाल, जहीर निवासीगण निवासी आंवला शामिल है. जो सुभाषनगर, मीरगंज, भमोरा आदि क्षेत्र से वाहन चोरी करते थे.

वहीं, फतेहगंज पुलिस ने तीन सदस्यीय गैंग को पकड़ा है. गैंग का सरगना इश्तियाक है जो नशा मुक्ति केंद्र बहेड़ी में मैनेजर है. वो यही इलाज करा रहे निहाल और इसरार को नशा मुक्ति केंद्र से बाहर भेजकर वाहन चोरी कराता था. वारदात के बाद दोनों केंद्र में ही बंद रहते थे. इसलिए पकड़े नहीं जाते थे. मगर पुलिस ने इश्तियाक के इस मास्टर प्लान को क्रैक कर लिया और तीनों को चोरी की चार बाइक समेत छह वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया