विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम केजरीवाल ने किया बीजेपी पर बड़ा प्रहार

0
45

द लीडर हिंदी : शनिवार का दिन सीएम केजरीवाल के लिये कुछ खास रहा. पहले वर्चुअली पेशी फिर दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी की सरकार के पक्ष में ध्वनिमत से विश्वास प्रस्ताव पारित होना.दोनों ही सूरत में केजरीवाल कुछ अलग अंदाज में नजर आए. बता दें सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में बहुमत साबित किया. विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान सत्ताधारी आप के 62 में से 54 विधायक ही सदन में मौजूद थे. सीएम केजरीवाल ने विश्वास मत पर चर्चा के दौरान बीजेपी पर बड़ा प्रहार किया.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनकी सरकार को गिराने के लिए आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश की. हम इसका सबूत कैसे दें. कभी रिश्तेदार के यहां, तो कभी पार्क में आ जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लिए आप सबसे बड़ी चुनौती, यही कारण है उसपर चौतरफा हमले किए जा रहे हैं. इसके साथ ही केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी 2029 के चुनावों में देश को भारतीय जनता पार्टी से मुक्त कर देगी.

केजरीवाल ने इसके साथ ही कहा, ‘आम आदमी पार्टी 2029 के चुनावों में देश को बीजेपी से मुक्त कर देगी, भले ही वे इस साल का लोकसभा चुनाव जीत जाएं. सदन में हमारे पास बहुमत है, लेकिन इस विश्वास प्रस्ताव की जरूरत थी क्योंकि बीजेपी आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी. बीजेपी ‘राम भक्त’ होने का दावा करती है लेकिन उन्होंने हमारे अस्पतालों में गरीब लोगों की दवाएं बंद कर दीं. सरकार हम चलाते हैं फिर भी वे सेवा विभाग, नौकरशाही पर नियंत्रण के माध्यम से हमारे काम रोक रहे हैं.

आपको बतादें पिछले तीन साल में केजरीवाल सरकार का यह तीसरा विश्वास प्रस्ताव है, जो आप के उन दावों के बीच आया है कि बीजेपी के विधायकों को पैसे की पेशकश करके और दिल्ली में उसकी सरकार को गिराकर पार्टी को तोड़ना चाहती थी. इससे पहले अगस्त 2022 और मार्च 2023 में विश्वास प्रस्ताव लाये गए थे. तब आप ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उसके विधायक को तोड़ने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ चला रही है.दावों के बीच केजरीवाल ने एक राजनीतिक दांव खेल दिया.