कांग्रेस के इस नेता ने कमलनाथ को लेकर कह दी बात, सोनिया गांधी का नहीं छोड़ेंगे साथ

0
50

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों से निकलकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही है.कयास लगाए जा रहे है के कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते है.इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने दावा किया कि कमलनाथ जी से मेरी बात हुई है.

वह कहीं नहीं जा रहे हैं. बीजेपी में जाने की बातें मनगढ़ंत है और मीडिया की बनाई हुई है. इस साथ ही उन्होंने कहा कि कमलनाथ कभी भी सोनिया गांधी का साथ छोड़कर नहीं जा सकते. जो डर रहे हैं या बिक रहे हैं, वह भाजपा में जा रहे हैं. बता दें कांग्रेस के भरोसेमंद लोगों की लिस्ट में कमलनाथ का नाम ऊपर आता है.

दरअसल खबर पर हलचल तब मच गई जब शनिवार को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के कार्यक्रम रद्द किए और उसके बाद भोपाल होकर दिल्ली रवाना हो गए. वही दिल्ली में इस समय बीजेपी की बड़ी बैठक चल रही है.वही मध्य प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े नेता इस समय दिल्ली आए हुए हैं. ऐसे में कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नकुलनाथ का अचानक दिल्ली रवाना होना, उनके बीजेपी में शामिल होने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन इस खबर को दिग्विजय सिंह ने नकार दिया.

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि जब से कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाया है, तब से ही वे नाराज चल रहे हैं. उन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों में भी जाना कम कर दिया है. इस वजह से इन अटकलों को भी हवा मिल रही है.

वही जबलपुर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह कोई प्लान नहीं है. कमलनाथ जी तो छिंदवाड़ा में है. मीडिया जब तक किसी बात को सनसनीखेज नहीं बनाता, तब तक वह चलता नहीं है. जिस व्यक्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू-गांधी परिवार के पीछे खड़े होकर की थी. वह उस समय लड़ रहे थे, जब जनता पार्टी की सरकार इंदिराजी को जेल भेजना चाहती थी. क्या आप विचार भी कर सकते हो कि ऐसा आदमी सोनिया गांधी के परिवार या कांग्रेस को छोड़कर जाएगा.