विवाद से कमाई तक कामयाबी की नई दास्तान लिख गई किंग ख़ान की फ़िल्म पठान

The Leader. पठान का गाना बेशर्म रंग की टीज़र सामने आने के बाद जितने ज़्यादा विवाद खड़े हुए रिलीज़ के बाद फ़िल्म कमाई भी उतनी ज़्यादा कर रही है. ओपनिंग डे कलेक्शन में ही फ़िल्म पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. प्रोडक्शन हाउस यश राज फ़िल्म के मुताबिक पठान के ने सारी हिंदी फ़िल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले दिन 106 करोड़ रुपये की कमाई की. चार साल बाद शाहरुख़ ख़ान के बड़े पर्दे पर दिखाई देने के साथ ही बॉलीवुड की भी वापसी हो गई है.


74वें गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्य पथ पर महिला शक्ति का दमदार अहसास


न सिर्फ़ इस फ़िल्म को बनाने और इसमें अभिनय करने वाले बल्कि सिनेमा संचालकों के चेहरे भी भीड़ उमड़ आने से खिल उठे हैं. मुम्बई से लेकर कश्मीर तक सिनेमाहाल में हाउस फुल के बोर्ड लटक गए हैं. कमाई के साथ फ़िल्म की समीक्षा भी बेहतर है. समीक्षकों से इतर सिनेमाहाल से फ़िल्म देखकर निकल रहे दर्शकों ने भी फ़िल्म को शानदार बताया है. जिस तरह युवा कह रहे हैं फ़िल्म तो हिट हो गई, इसमें दोराय भी नहीं दिख रही. द लीडर हिंदी ने पहले दिन जब फ़िल्म देखने पहुंचे लोगों से बात की तो उनमें कई ऐसे मिले जो पहला शो देखने के बाद तीसरा या चौथा शो भी देखने के लिए पहुंच गए.


हसीन जहां से अलग होने की बड़ी क़ीमत चुकाएंगे तेज़ गेंदबाज़ मुहम्मद शमी


शाहरुख़ ख़ान के ट्वीट के मुताबिक़ पठान फ़िल्म को दिखाने के लिए 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल को फिर से खोल दिया गया. ये कोविड -19 के दौरान बंद कर दिए गए थे. ये उत्तर भारत के हैं. फ़िल्म की स्टोरी को भी पसंद किया जा रहा है. पठान का रोल कर रहे किंग ख़ान एक सिक्रेट मिशन पर हैं, जिससे कि चरमपंथी ग्रुप को रोका जा सके. दीपिका पादुकोण का डांस और शाहरुख़ ख़ान के साथ जॉन अब्राहम की एक्टिंग के भी दर्शक क़ायल दिखाई दे रहे हैं. फ़िल्म की इन तमाम ख़ूबियों से साफ़ दिख रहा है कि पठान हिंदी सिनेमा में कामयाबी के नये झंडे गाड़ने की तरफ़ बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें-

पठान फ़िल्म का विरोध और सुनील शेट्टी का यूपी के सीएम योगी से अनुरोध, दोनों का ज़बर्दस्त चर्चा

waseem

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…