#DelhiCorona : JNU में कोरोना के 11 नये मामले, छात्रों से हॉस्‍टल खाली करने की अपील

0
252

दिल्ली | दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। कुछ दिन पहले जहां यहांं 24 संक्रमित मिले थे वहीं 16 अप्रैल को कैंपस में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से घर लौटने व हॉस्टल खाली करने की अपील की है।

विवि प्रशासन ने कहा है कि, पूरे देश में मामलों की संख्या में भारी वृद्धि चिंता करने वाली है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश की राजधानी दिल्ली है। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत नई दिल्ली है। विश्वविद्यालय के कैंपस में मार्च 2020 से अब तक 322 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वर्तमान में, जेएनयू में 64 COVID-19 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें आज 11 नए मामले 16 अप्रैल को सामने आए हैं।

यह भी पढ़े – यूपी में10 नए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना,सीएम का निर्देश स्वास्थ्य मंत्री रखें नजर

विश्वविद्यालय में कुल 05 COVID-19 से संबंधित दुर्भाग्यपूर्ण मौतें हुई हैं।”

नोटिस में आगे कहा गया,”छात्रों का अपनेअकादमिक असाइनमेंट की चिंता करना स्‍वाभाविक है मगर कैंपस में लाइब्रेरी, हॉस्टल मेस और भोजनालय वायरस के सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं। नये विकसित म्यूटेंट के साथ अत्यधिक संक्रामक वायरस केखिलाफ स्वास्थ्य हम सभी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”

यूनिवर्सिटी ने कहा, ”एक सुरक्षित वातावरण पाने, या जरूरत पड़े तो महामारी के समय किसी की सहायता करने के लिए घर से बेहतर कोई जगह नहीं है। इसलिए, छात्रों और सभी परिसर के निवासियों की भलाई और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, यह उचित है कि छात्र कैंपस छोड़कर अपने घर लौट जाएं।”

यह भी पढ़े – नवाब मलिक का आरोप, केंद्र ने महाराष्ट्र में रेडमेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई पर लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here