लखनऊ। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद के दल बदलने के साथ ही ट्विटर अकाउंट की तस्वीर भी बदल गई है ।उनके टि्वटर अकाउंट से अब कांग्रेस का नामोनिशान गायब हो गया है वहीं भाजपा में शामिल होने के साथ ही उनके टि्वटर फॉलोअर्स भी एकदम से बढ़ रहे हैं भाजपा में शामिल होने के बाद अब तक जितिन प्रसाद के आठ हजार से अधिक फॉलोवर बढ़ गए हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ट्विटर पर नंबर 1 ट्रेंड करता नजर आया। भाजपा में शामिल होने के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा- श्री @JitinPrasada जी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि, उनके पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में भाजपा के जनसेवा के संकल्प को और मजबूती मिलेगी।
भाजपा के पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर ट्वीट कर स्वागत किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर जितिन प्रसाद का भाजपा में स्वागत किया उन्होंने लिखा- कांग्रेस छोड़कर भाजपा के वृहद परिवार में शामिल होने पर श्री जितिन प्रसाद जी का स्वागत है।
श्री जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी।
कांग्रेस नेता अलका लाम्बा ने ट्वीट कर लिखा-सत्ता के लालचियों की परवाह मत कीजिए,संघर्ष करना इनके खून में ही नहींं है,
कुछ युवा नेताओं ने अपने स्वर्गीय पिता की भी लाज नहीं रखी जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए अंतिम सांस तक #संघी विचारधारा से लड़ते हुए दुनियां से गए आज उनके पुत्र उसी संघी शाखा का हिस्सा बनने जा रहे हैं,लानत है।
वहीं उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जीशान हैदर ने कांग्रेस से जितिन प्रसाद के भाजपा जाने पर अफसोस जताया।