जावेद हबीब को महिला के बालों में थूकना पड़ा महंगा, पीड़ित महिला के बयान दर्ज कर जांच करेगी पुलिस

0
537

द लीडर | बागपत के बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता के बालों में हेयर ड्रेसर जावेद हबीब द्वारा थूकने का मामला देशभर में सुर्खियां बन गया है। देर रात मंसूरपुर पुलिस ने महामारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस शुक्रवार को घटनास्थल किंग्‍स विला होटल पहुंचकर पूरे मामले की जांच करेगी। पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान दर्ज करने की भी तैयारी कर ली है। पुलिस वीडियो का भी परीक्षण करने में जुटी है।

जावेद हबीब का पुतला भी फूंका गया

एसएसपी अभिषेक यादव भी जावेद हबीब पर अग्रिम कार्रवाई को लेकर कदम उठाएंगे। वहीं जावेद हबीब की इस हरकत की खूब आलोचना भी हो रही है। गुरुवार को भी जावेद हबीब का पुतला फूंका गया था और कार्रवाई करने की मांग की गई थी। वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब द्वारा एक महिला के बालों पर थूकने के मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़े –बीजिंग ओलंपिक में हिस्सा न लें मुस्लिम खिलाड़ी: ग्लोबल इमाम काउंसिल


हबीब ने माफी मांग ली

थूकने को लेकर जावेद हबीब ने माफी मांग ली है। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मेरे सेमिनार में कुछ वर्क को लेकर लोगों को ठेस पहुंची है। एक ही बात बोलना चाहूंगा कि हमारी जो सेमिनार होती हैं, वो प्रोफेशनल होती है। यानी उनके लिए जो हमारे ही प्रोफेशनल में काम करते हैं। हमारे शो लंबे होते हैं इसलिए हमें उसे थोड़ा मजाकिया बनाना पड़ता है। लेकिन अगर किसी को बुरा लगा हो या ठेस पहुंची है तो मैं दिल से माफी चाहता हूं’

महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान

इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा है कि वह जावेद हबीब के थूकने वाले वीडियो की सत्यता की जांच करे। आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस को लिखे पत्र में कहा, ‘आयोग ने इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है। वह इसकी न सिर्फ कड़ी निंदा करता है, बल्कि इसमें आपका तत्काल दखल चाहता है ताकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा सके।’

क्‍या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक वर्कशॉप आयोजित की गई थी। इसमें पूजा गुप्ता नाम की महिला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा, ‘कल मैं जावेद हबीब की कार्यशाला में गई थी। उन्होंने बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाया। इसके बाद उन्होंने यह किया। अब मैं सड़क किनारे बाल कटवा लूंगी, लेकिन हबीब के पास नहीं जाऊंगी।’

जब हबीब महिला के बालों में थूकते हैं तो वहां मौजूद लोग हंसते हुए शोर मचाने लगते हैं और ताली बजाते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ऑडियंस ने भी मास्क नहीं लगाया है। यानी कुल मिलाकर यहां कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए सब नजर आ रहे हैं। कुर्सी पर बैठी महिला भले ही उस समय चुप रही लेकिन बाद में उन्‍होंने अपनी भड़ास निकाली।

यह महिला बागपत के बड़ौत क्षेत्र की रहने वाली हैं। उनका नाम पूजा गुप्ता है जो एक पार्लर चलाती हैं। वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रही हैं कि जावेद हबीब ने उनके साथ स्टेज पर मिस बिहेव किया। महिला ने बताया कि जावेद का मानना है कि हेयर कटिंग करते समय जब आपके पास पानी न हो तो आप थूक लगाकर भी कटिंग कर सकते हैं।


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here