द लीडर। यूपी के सीतापुर में पुलिस को विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ मुकदमा लिखना महंगा पड़ गया। बता दें कि, विद्युत विभाग के जेई ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी जिसके बाद बीजेपी पदाधिकारियों ने इसका विरोध किया था तो वहीं पुलिस ने जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
विद्युत विभाग के जेई ने काटी कोतवाली सिधौली की बिजली
जिससे गुस्साए विद्युत विभाग के जेई ने नाराज होकर कोतवाली सिधौली की बिजली काट दी। इतना ही नहीं बिजली कटने के बाद कोतवाली का इनवर्टर भी फेल हो गया। तो वहीं पुलिसकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में अपना सारा कामकाज किया।
यह भी पढ़ें: Kashipur : राजस्व विभाग की लचर व्यवस्था का फायदा उठा रहे भू-माफिया, सरकारी जमीन की अपने नाम
यह पूरा मामला सीतापुर जिले की सिधौली कोतवाली इलाके का है। बता दें कि, कोतवाली इलाके मोहित यादव ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सीएम योगी के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद बीजेपी महामंत्री अनूप श्रीवास्तव ने विधुत विभाग के जेई मोहित यादव के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिसकर्मियों ने टॉर्च की रोशनी में किया कामकाज
वहीं मुकदमा दर्ज होने की जानकारी जैसे ही जेई मोहित यादव को हुई तो जेई ने कोतवाली की बिजली काट दी। बिजली कटने से कोतवाली में हड़कंप मच गया। तो वही पुलिसकर्मियों ने टार्च की रोशनी में अपने सारे कामकाज निपटाने पड़े। कोतवाली की बिजली कटने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान : मस्जिद पर माइक लगाकर अजान का प्रावधान अनुचित