एक्शन में IT : आदित्य ठाकरे और अनिल परब के करीबियों के ठिकानों पर छापा, शिवसेना ने कही ये बात ?

0
378

द लीडर। यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव खत्म हो चुके हैं. वहीं 10 मार्च को चुनावी नतीजे सामने आने हैं. जिसको लेकर नेताओं के दिलों की धड़कने तेज हो गई है. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबियों के ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है.

आईटी ने अनिल परब के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है. पिछले दिनों भी आईटी ने बीएमसी के कॉन्ट्रैक्टर्स और शिवसेना नेताओं के घर पर दबिश दी थी.

हर वार्ड में IT जाएगी- सांसद संजय राउत

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि, हमारे लोगों पर अब IT को छोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है जबतक BMC का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक हर वार्ड में IT जाएगी.


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव : इस एग्जिट पोल में बन रही समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार-देखिए कैसे

 

अब केंद्रीय एजेंसियों को यही काम रह गया है. पूरा देश जानना चाहता है कि केंद्रीय एजेंसी सिर्फ़ महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही छापेमारी क्यों करती है.

संजय राउत ने कहा कि, क्या किसी और राज्य में उन्हें कोई नही मिलता है. हमें पता है कि यह सरकार गिराने की साजिश की जा रही है. हमने ED और IT को 50 नाम दिए हैं और सबूत के साथ पर उनके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ED और IT ये नहीं समझते कि कोई MP अगर इस तरह की शिकायत करता है तो उसे गम्भीरता से लेना चाहिए. शिवसेना नेता ने आगे कहा कि, ये छापेमारी कौन नियंत्रित कर रहा है इस बारे में जल्द ही शिवसेना खुलासा करेगी.


यह भी पढ़ें:  UP Election : यूपी में फिर से ‘कमल’ खिलने का अनुमान, विपक्षी खेमे का नहीं चला दांव : एक्जिट पोल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here