यूपी चुनाव : इस एग्जिट पोल में बन रही समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार-देखिए कैसे

0
347
Samajwadi Party Form Government
Akhilesh Yadav.

द लीडर : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का नतीज़ा 10 मार्च को आएगा. जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं. लेकिन एग्जिट पोल ने पक्ष-विपक्ष के समर्थकों की धड़कनें और बेकरारी, बढ़ा दी है. ख़ासकर यूपी में, जहां सत्तारूढ़ भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ वापसी वाले एक्जिट पोल, सपा समर्थकों को ही नहीं बल्कि कांग्रेस को भी हैरान कर रहे हैं. लेकिन देशबंधु एकमात्र ऐसा मीडिया संस्थान है, जिसका एग्जिट पोल विपक्ष के दावे को दम दे रहा है. (Samajwadi Party Form Government)

देशबंधु के एक्जिट पोल के मुताबिक यूपी में समाजवादी पार्टी गठबंधन की सरकार बन रही है. वो भी पूर्ण बहुमत के साथ. सपा गठबंधन को 244 सीटें तक मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि सत्तारूढ़ भाजपा को अधिकतम 150 सीटें मिल सकती हैं.

देशबंधु ने अपने एक्जिट पोल को समझाने के लिए 403 विधानसभाओं वाली यूपी को चार हिस्सों में बांटकर दिखाया है. बुंदेलखंड, सेंट्रल यूपी, पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी. (Samajwadi Party Form Government)


इसे भी पढ़ें-जायदाद में बीवी के हिस्से को लेकर अरब में क्यों छिड़ी हज़रत उमर के इस फैसले पर बहस


 

पश्चिमी यूपी की 136 सीटों में से समाजवादी पार्टी गठबंधन को 85 सीटें तक मिल सकती हैं, जबकि भाजपा को अधिकतम 47 सीटें मिलने का अनुमान है. पश्चिमी यूपी में पहले चरण में वोटिंग हुई थी. जहां किसानों के मुद्​दे हावी रहे थे. तो यहां सपा को बढ़त मिलने का पहले से ही अंदाज़ा लगाया जा रहा है.

इसी तरह पूर्वी यूपी में सपा को 99 और भाजपा को अधिकतम 66 सीटें मिलती दिखाई हैं. जबकि सेंट्रल यूपी में सपा को 50 और भाजपा को अधिकतम 29 सीटें मिलने का अनुमान है. बुंदेलखंड में ज़रूर भाजपा को अधिकतम 12 और सपा को 10 सीटें मिलना दिखाया है. देशबंधु के सर्वेक्षण में बुंदेलखंड ही एकमात्र ऐसा इलाक़ा है, जहां सपा को थोड़ा नुकसान होता नज़र आ रहा है.

देशबंधु के अलावा जितने भी सर्वेक्षण सामने आए हैं, उसमें भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का आंकड़ा पेश किया है. जन की बात ने भाजपा को 226, न्यूज-18 और रिपब्लिक टीवी ने भाजपा को 262 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. जबकि सपा गठबंधन को महज 119 सीटें मिलने का आंकड़ा रखा है.

मैन स्ट्रीम मीडिया के इन एग्जिट पोल को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों खारिज कर दिया है. सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.

रिज़ल्ट से पहले आंकड़ों की जो कयासबाजी लगाई जा रही है. उससे भाजपा समर्थक उत्साहित हैं. तो सपा समर्थक इन्हें नकार रहे हैं. और मीडिया की निष्पक्ष भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं. उधर समाजवादी पार्टी का दावा है कि 300 से ज़्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं. (Samajwadi Party Form Government)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here