कानपुर पेशी पर फूटा इरफान सोलंकी का गुस्सा…5 बार चिल्लाकर खुद को बताया ‘जानवर’

0
36

द लीडर हिंदी : सपा विधायक इरफान सोलंकी को गुरुवार को कानपुर की MP-MLA कोर्ट में पेश किया गया. कानपुर पेशी के दौरान इरफान सोलंकी का गुस्सा फूटा गया. इरफान ने पुलिस पर भड़कते हुए कहा कि मेरा भी एनकाउंटर करना था क्या.वही इस दौरान कोर्ट कैंपस में मीडिया कर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने खुद को ‘जानवर’ कहा. इरफान ने एक-दो बार नहीं, 5 बार चिल्लाकर खुद को ‘जानवर’ बताया.

दरअसल कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में गुरुवार को एक बार फिर एमपी एमएलए सेशन कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद थी. हालांकि, एक बार फिर फैसला टल गया ह. इससे पहले महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया.

वही पेशी पर पहुंचे इरफान का अचानक गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं पुलिस कमिश्नर की पेशी पर आया या कोर्ट की. मुझे दो घंटे पुलिस लाइन में क्यों रखा गया. क्या मेरा भी एनकाउंटर करना था. कहीं ऐसा ना हो मेरी भी खबर आए.इस बीच इरफान खुद को जानवर बताते रहे.

जब उनसे ये पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि आप लोग ये सवाल पुलिस कमिश्नर से पूछिए कि वह मुझे जज के सामने पेश करने के बजाय पुलिस लाइन क्यों ले गए थे, एनकाउंटर करना है क्या. इरफान ने ये भी कहा कि कहीं मुझे अटैक तो नहीं पड़ रहा था. मुझे वहां ले जाने की क्या वजह थी.विधायक ने कहा कि मुझे 2 घंटे तक पुलिस लाइन में क्यों रखा गया, साथ ही कहा कि हो सकता है कि मेरी भी खबर आए कि विधायक जी को अटैक पड़ गया .

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bareilly-income-tax-department-raids-on-ramesh-gangwars-premises-continue-for-24-hours/

बता दें कि एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने दोबारा सुनवाई के लिए छह अप्रैल की तारीख नियत कर दी है. जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट में रहने वाली नजीर फातिमा के घर में सात नवंबर 2022 को आग लग गई थी.